- शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की मीटिंग के दौरान एक दूसरे के साथ ही बैठे दिखे थे कुरैशी और सुषमा
- विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच कोई बैठक नहीं हुई
बिशकेक. भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 21-22 मई को किर्गिस्तान में आयोजित शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) में हिस्सा लेने पहुंची थीं। पाक मीडिया ने दावा किया है कि समिट में पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सुषमा स्वराज के बीच अनाधिकारिक बैठक हुई। एक दिन पहले ही समिट में मीटिंग के दौरान की फोटोज में सुषमा को कुरैशी के पास में बैठे दिखाया गया था।
पाक के मीडिया ग्रुप द डॉन कोे दिए इंटरव्यू में कुरैशी ने कहा, “मैं सुषमा जी से मिला, उन्हें शिकायत थी कि हम कभी-कभी काफी तल्ख लहजे में बात करते हैं। वह मिठाई लाईं, ताकि हम मीठी बातें कर सकें।”
भारत ने नकारी बैठक की बात
भारतीय विदेश मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच कोई बैठक नहीं हुई। वे सिर्फ आधिकारिक तौर पर मिले और एक-दूसरे का अभिवादन किया। दूसरी तरफ पाक मीडिया ने एससीओ समिट की कुछ फोटो भी रिलीज कीं। इसमें दोनों देशों के विदेश मंत्रियों को एक-दूसरे के पास बैठे देखा जा सकता है।
इससे पहले सुषमा ने एससीओ देशों के विदेश मंत्रियो की मीटिंग के दौरान भाषण दिया। इसमें उन्होंने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, अफगानिस्तान में शांति जैसे कई मुद्दों को उठाया।