- 10 में से 9 एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत का अनुमान, स्थिर सरकार की उम्मीद से बाजार में खरीदारी
- चुनाव नतीजों को देखते हुए बाजार में अस्थिरता के आसार, हेर-फेर रोकने के लिए सेबी ने निगरानी बढ़ाई
मुंबई. शेयर बाजार ने कारोबारी हफ्ते की जोरदार शुरुआत की है। सेंसेक्स 770 अंक ऊपर 38,701 पर खुला। कुछ ही देर में 962 अंक चढ़कर 38,892.89 तक पहुंच गया। निफ्टी की शुरूआत 245 प्वाइंट ऊपर 11,652 पर हुई। कारोबार के दौरान 287 अंक के उछाल के साथ 11,694.10 तक पहुंच गया।
एसबीआई के शेयर में 5% तेजी
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 26 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एसबीआई का शेयर 5% चढ़ गया। आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4-4 फीसदी की तेजी आई।
मारुति के शेयर में 3.5% बढ़त
यस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 3-3 फीसदी और मारुति के शेयर में 3.5% उछाल आया। एक्सिस बैंक, वेदांता और ओएनजीसी के शेयर 2.5-2.5 फीसदी चढ़े। एचडीएफसी और एशियन पेंट्स में 2-2% तेजी दर्ज की गई।
बाजार में इस हफ्ते अस्थिरता के आसार: विश्लेषक
स्थिर सरकार की उम्मीद में निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। रविवार को जारी 10 में से 9 एग्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया है। नतीजे 23 मई को आएंगे। विश्लेषकों के मुताबिक इस हफ्ते बाजार में अस्थिरता रहने के आसार हैं। हेर-फेर को रोकने के लिए सेबी ने सर्विलांस बढ़ा दिया है।