- अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने जारी किया बच्चों के नामों का आंकड़ा
- 2018 में 551 बच्चों का नाम एडिसन रखा गया, सिर्फ 40 बच्चों का नाम लेक्सस
गैजेट डेस्क. सबसे अलग दिखने की चाह में कई लोग करोड़ों रुपए खर्च कर पुरानी कार खरीदने से भी पीछे नहीं हटते, लेकिन कई कार लवर्स ऐसे भी जिन्होंने अपने बच्चों का नाम अपनी पसंदीदा कार ब्रांड से प्रेरित होकर रख दिया। शुक्रवार को अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने बच्चों के नाम से जुड़ा डेटा जारी किया जिसमें सामने आया कि 2018 में 2,545 लड़कियों का नाम आर्य रखा गया जबकि 109 पैरेंट्स ने अपने बच्चों का नाम टेस्ला रखा। साल 2017 में 143 बच्चों का नाम टेस्ला रखा गया था।
टेस्ला नाम की लड़कियां ज्यादा
रिपोर्ट में सामने आया कि टेस्ला नाम के बच्चों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या ज्यादा थी। टेस्ला कंपनी 2010 के बाद से सुर्खियों में आई। बच्चों का नाम रखने की सलाह देने वाली साइट नेमबैरी के मुताबिक टेस्ला नाम की उत्पत्ति ‘थेसले’ नाम से हुई है। देखा जाए तो टेस्ला एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार ब्रांड का नाम है साथ ही आविष्कारक और इंजीनियर रहे निकोला टेस्ला का उपनाम भी है, इन्हीं के उपनाम पर ऑटो एंड एनर्जी कंपनी का नाम रखा।
मर्सिडीज, ऑडी जैसे नाम भी शामिल
इसके अलावा 2018 के कार इंस्पायर्ड नामों की लिस्ट में शेवी (176 बेबी), मर्सिडीज (236 बेबी), लेक्सस (40 बेबी), ऑडी (18 बेबी), फोर्ड (419 बेबी), बेंटले (3,393 बेबी) जैसे नाम शामिल हैं।