- 2017 के असेंबली चुनावों से पहले कही थी कैप्टन आखिरी चुनाव लड़ने की बात
- शनिवार का बयान सुनते ही चौंक पड़े जाखड़ ने कहा कि महाराजा साहब यह क्या कह रहे हैं
पठानकोट. गुरदासपुर से सनी देओल के स्टारडम के सामने फीके पड़ रहे सुनील जाखड़ के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को सियासी गुगली फेंकी। अमरिंदर ने जनसभा में कहा कि सुनील जाखड़ ही पंजाब में भविष्य के सीएम होंगे। सीएम के इस बयान को सनी के काउंटर के अलावा पार्टी के विरोधियों के पर कतरने के रूप में भी देखा जा रहा है। सीएम के इस बयान को विरोधी पार्टियां कई तरह से ले रही हैं।
भोआ में सुनील जाखड़ की चुनावी सभा में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त राजिंदर बाजवा और अरुणा चौधरी के सामने यह कहकर सबको चौंका दिया कि इस मैं मंच से खड़े होकर कह रहा हूं कि एक दिन सुनील जाखड़ को आप सब पंजाब के सीएम के रूप में देखेंगे। ये सुनते ही चौंक पड़े जाखड़ ने कहा कि महाराजा साहब यह क्या कह रहे हैं? असल में कैप्टन 2017 के असेंबली चुनावों से पहले कह चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है, लेकिन अभी उनके 2 साल ही पूरे हुए हैं।
मुंबई भाग जाएगा सनी…
अमरिंदर सिंह ने जाखड़ को सच्चा और जुझारू लीडर बताते हुए कहा कि 62 साल के सनी को कम से कम टेलीविजन देख बालाकोट स्ट्राइक के बारे में पता कर लेना चाहिए था। मुल्क में क्या हो रहा है अगर पता नहीं तो मुंबई से यहां आकर सियासत की क्या जरूरत है। जिस पर पहले ही 58 करोड़ का कर्ज है वह गुरदासपुर की क्या सेवा करेगा। चुनाव के बाद मुंबई भाग जाएगा। एक्टर का डांस देख लेना, लेकिन वोट सुनील जाखड़ को देना।
मायने सीएम ने एक तीर से साधे कई निशाने
मुख्यमंत्री के इस रुख के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। एक तो यह कि कैप्टन और जाखड़ के बीच कुछ सियासी खटास चल रही है, जिस पर मुख्यमंत्री ने जाखड़ पर कटाक्ष किया है। अकाली-भाजपा शासन के दौरान जाखड़ कांग्रेस विधायक दल के नेता थे और जाखड़ 2017 में कैप्टन की सहमति के बगैर कई विधायकों को लेकर दिल्ली में राहुल से मिले थे। दूसरी, कांग्रेस के भीतर के अपने विरोधियों पूर्व प्रधान और सांसद स.प्रताप सिंह बाजवा, नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान के जरिए चेताया है क्योंकि सिद्धू कह चुके हैं कि उनके कैप्टन राहुल गांधी हैं।
प्रताप सिंह बाजवा से पूछने पर उन्होंने कहा कि वैसे मुख्यमंत्री के इस बयान का मतलब वे अच्छी तरह समझते हैं और इसका असर भी जल्दी दिख जाएगा लेकिन इस पर जल्दबाजी में कोई कमेंट नहीं करेंगे।
बादल नूं कड़ाहे विच उबलदे पानी विच पा के रब्ब सख्त सजा देवेगा
उधर बटाला में कैप्टन ने विपक्ष पर जुबानी हमला तेज कर दिया है। कैप्टन ने कहा, बादल हुण बुड्ढा हो गया है। जल्द ही उपर जाण वाला है। बादल दे बुरे कर्मा दी रब्ब उस नूं कड़ाहे विच उबलदे पानी विच पा के सख्त सजा देवेगा। कैप्टन बोले- बादल बाप-बेटा श्री अकाल तख्त साहिब को नहीं मानते। श्री अकाल तख्त पर माफी मांगना बादलों का ड्रामा था। बादलों ने एसजीपीसी को भी कब्जे में ले रखा है और फायदा उठा रहे हैं। अब जब भी एसजीपीसी के चुनाव होंगे तो मैं बादलों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वालों का खुलकर समर्थन करूंगा।
ढाई किलाे दे हत्थ नाल लोकां ने वक्खियां नईं तुड़वानियां
कैप्टन ने सनी पर कहा कि सन्नी बार-बार अपने ढाई किलो के हाथ दिखा रहा है। सनी नहीं समझता कि लोकां ने ढाई किलाे दे हत्थ नाल आपणियां वक्खियां नईं तुड़वानियां। हाथ से लोगों की सेवा की जाती है, इसीलिए कांग्रेस का चुनाव निशान हाथ है। सनी काे राजनीति की काेई समझ नहीं। गुरदासपुर कोई ट्रेनिंग स्कूल नहीं है। यहां के लाेग सनी काे बैरंग मुंबई भेजेंगे।