नई दिल्ली. भगौड़े ज्वेलर नीरव मोदी को प्रत्यर्पण के जरिए लंदन से भारत लाने के लिए सीबीआई हर संभव कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी लंदन में मोदी से जुड़ी प्रत्येककानूनी बात पर अपनी नजर बनाए हुए है। प्रत्यर्पण प्रक्रिया में तेजी लाए जाने को लेकर जांच एजेंसियां कानूनी सलाह भी ले रही हैं।
-
सूत्रों ने कहा किप्रत्यर्पण से संबंधित कानूनी प्रक्रिया में समय लगता है।
-
ईडी के अधिकारियों ने सोमवार को ही कहा था कि लंदन कोर्ट ने मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वह जल्द ही गिरफ्त में होगा।
-
नीरव मोदी पर पीएनबी में 2 बिलियन यूएस डॉलर के घोटाले का आरोप है। जांच एजेंसियों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मोदी के प्रत्यर्पण की मांग की थी।
-
सीबीआई और ईडी मिलकर मोदी और उसके चाचा मेहुल चौकसी समेत अन्य आरोपियोंकी जांच कर रही हैं। दोनों पर पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।