Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

कम रोशनी में आंखों को तकलीफ से बचाएगा फेसबुक का डार्क मोड, ऐसे करें एक्टिवेट

0
152

गैजेट डेस्क.सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने मैसेजिंग एप में डार्क मोड फीचर एड किया है। यह फीचर रात के अंधेरेया कम रोशनी में फोन की तीखी ब्लू लाइट से आंखों का बचाव करता है। फीचर iOSऔर एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

फेसबुक ने पिछले साल मई में हुई डेवलपर कॉन्फ्रेंस में फेसबुक के इस फीचर की टेस्टिंग की तरफ इशारा किया था।

मून ईमोजी भेजकर करें एक्टिवेट
डार्क मोड फीचर को ऑन करने के लिए यूजर को मैसेंजर का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद किसी भी कॉन्टेक्ट पर जाकर मून(चांद) ईमोजी भेजने से यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।

कैसे करें फीचर का इस्तेमाल

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर मैसेंजर एप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट/इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद मैसेंजर में किसी भी कॉन्टेक्ट पर जाए, और ईमोजी ऑप्शन में से चांद(मून) ईमोजी भेजें।
  • ईमोजी भेजते ही फोन में ऊपर की ओर से ढेर सारे चांद नीचे की ओर गिरते दिखाई देंगे। और एक पॉप अप दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा ‘आपने डार्क मोड ढूंढ लिया है (You Found Dark Mode)’
  • पॉप अप पर क्लिक करते ही प्रोफाइल का ऑप्शन खुलेगा, जहां आपको डार्क मोड फीचर को ऑन करना होगा।
  • फीचर को ऑन करते ही एप के बैकग्राउंड का रंग बदलकर काला हो जाएगा और आइकॉन्स का रंग भी बदल जाएगा।
  • आप सीधे प्रोफाइल में जाकर भी इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

facebook messenger rolls dark mode feature