मोहाली.एक हादसे का शिकार होकर चलने-फिरने से असर्मथ हो चुकी मोहाली निवासी गरीशमा सिंह आगामी लोकसभा चुनावों के लिए हैंडिकैप्ड वोटर्स को उनकी वोट का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक कर रही हैं। कड़ीमेहनत और फिजिकली डिसेबल होने के बावजूद वोट का इस्तेमाल करने के उनके जज्बे को देखते हुए जिला चुनाव दफ्तरकी ओर से उन्हें हैंडिकैप्ड वोटर्स को वोट के अधिकार के लिए जागरूक करने के लिए ब्रांड अंबेस्डर नियुक्त किया है।
गरीशमा ने कहा कि वोट डालना जहां हर शख्स का अधिकार है, वहीं एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है। इसलिए हर वोटर को अपने अधिकार का इस्तेमाल बिना किसी लालच और अपनी सूझ-बूझ के साथ करना चाहिए।
रीढ़ की हड्डी की समस्या से पीड़ित, फिर भी कर रही हैं जागरूक :
गरीशमा सिंह ने बताया कि वो खुद रीढ़ की हड्डी की समस्या से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि एक हादसे में उनकी रीड की हड्डी में चोट लग गई थी, जिसके चलते वो अपने पैरों पर खड़ी होने से भी असर्मथ हो गई और अब वो खुद को इस समस्या से लड़ कर उससे उबरने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो इस हालत में अपनी वोट का सही इस्तेमाल करने की समर्था रखती हैं तो बाकी हैंडिकैप्ड वोटर्स भी ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि फिजिकली डिसेबिल्टी होने के चलते जिंदगी रुक नहीं जाती है और ऐसे इंसानों को हर प्रकार से अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और अपनी जिदंगी खुशी से जीनी चाहिए, ताकि वो खुद को ऐसा अहसास न दिला सकें कि उनके पास बाकियों के मुकाबले किसी चीज की कमी है।
पोलिंग बूथ पर पर्सन विद डिसेबिल्टी एप के जरिए मिलेगी व्हीलचेयर :
गरीशमा ने बताया कि भारती चुनाव कमिशन की ओर से हैंडीकैप वोटर्स की सुविधा के लिए तैयार की गई पर्सन विद डिसेबिल्टी एप पर जाकर हैंडीकैप वोटर्स अपनी नई वोट के लिए आवेदन कर सकते हैं और खुद को हैंडीकेप वोटर के तोर पर जरिस्टर कर सकते हैं। इसके अलावा इस एज के जरिए अपने पोलिंग बूथ पर व्हीयलचेयर जैसी सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today