लुधियाना (पंजाब)।सराभा नगर स्थित डी जोन के नजदीक शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे तेज रफ्तार आई-20 कार डिवाइडर तोड़ सिधवां नहर में जा गिरी। कार आधे घंटे तक पानी मे पड़ी रही, लेकिन लोग तमाशा देखते रहे। बाद में कुछ लोगों ने मशक्कत कर सभी को कार के शीशे तोड़ बाहर निकाला। लोगों ने सभी को अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी। एक युवक की पहचान कशिश अरोड़ा, युवती सानिया, दिव्यांश, भवनीत के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात चारों घर से घूमने के निकले थे। इस दौरान जब वे नहर के पास पहुंचे तो एकदम कशिश कार पर से नियंत्रण खो बैठा। इससे कार तेजी से डिवाइडर से टकराते हुए दीवार तोड़कर सीधा नहर में जा गिरी। परिजनों के मुताबिक सानिया होंडा कार और भवनीत अपनी लाल रंग की पोलो में निकले थे, लेकिन रास्ते मंे उन्होंने गाड़ियां कहीं लगा दी और फिर काशिश की गाड़ी में निकले थे। सभी पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं। दिव्यांश आइलेट्स कर रहा था।
लखनऊ से आए दिव्यांश को घुमाने निकले थे
सानिया और भवनीत दोनों बहन-भाई हैं, जोकि लखनऊ से आए दोस्त दिव्यांश को घुमाने के लिए निकले थे। कशिश उन्हें घर से लेने के लिए आया था। सानिया, भवनीत और कशिश दुगरी के थे और उनके परिजन कारोबारी हैं। सूचना मिलने पर एडीसीपी सुरिंदर लांबा और थाना सराभा नगर की पुलिस पहुंचे। उधर, सभी के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो सभी अस्पताल पहुंचे। वहीं, सबका रो-रो कर बुरा हाल था।
गाड़ी के टायर फटा औरएयरबैग खुल गए
हादसा होते ही पहले दीवार में कार टकराते ही कार का टायर फट गया और एयरबैग खुल गए। सभी संभाल पाते तभी कार पानी मे गिर गई। सीट बेल्ट लगी होने के कारण कोई भी सीट से हिल नहीं पाया और सभी की मौत हो गई।
कार नहर में गिरने से सभी की मौके पर मौत हो गई। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। -सुरिंदर लांबा, एडीसीपी
मैं पैदल पुल के पास पहुंचा तो कार 100 की स्पीड से आई और चौक के पास आकर अनियंत्रित हो डिवाइडर तोड़ पुल से नीचे जा गिरी। लोग वीडियो बनाते रहे। मैं पानी मेंघुसा और सबको बाहर निकलने की कोशिश की। मुझे देखकर और लोग भी आगे आए। -शिवा, प्रत्यक्षदर्शी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today