रोहणा-घावर कंपनी की आेर से बनाए जा रहे टोल रोड के विरोध में सांपला न्यू दत्तौड़ मार्ग पर 4 गांवों के ग्रामीण शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि टोल कंपनी न्यू दत्तौड़ मार्ग को बंद कर रही है। जिससे सांपला के ग्रामीणों सहित गांव दत्तौड़, गिझी, अटायल, कसरैंटी, पाकस्मा, कंसाला और आसन सहित अन्य ग्रामीणों को परेशानी होगी। पूर्व पार्षद देवेंद्र उर्फ काला का कहना है कि टोल कंपनी न्यू दत्तौड़ मार्ग बंद करना चाह रही है। जबकि ग्रामीण अंडर पास बनाने की मांग कर रहे है। कंपनी सर्विस रोड बनाने की बात कह ग्रामीणों को आंदोलन करने के लिए मजबूर करने का काम कर रही है। जिसका खामियाजा सत्ता पक्ष को भी चुनाव में उठाना पड़ सकता है। ग्रामीण रणबीर, बलवान, जसबीर, रविंद्र, जयप्रकाश, सुनील, महाबीर, वेदप्रकाश जयभगवान सहित अन्यों का कहना है कि जब तक कंपनी की तरफ से अंडर पास बनाने का ठोस आश्वासन नहीं मिलता तब तक वे अपना धरना जारी रखेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि सर्विस रोड से कोई फायदा नहीं होने वाला। आवागन की दूरी करीब 8 किलोमीटर सर्विस रोड से बढ़ जाएगी।
सांपला. अंडरपास की मांग को लेकर धरना देते ग्रामीण।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today