गैजेट डेस्क. फेसबुक यूजर्स के लिए क्लियर हिस्ट्री नाम का फीचर ला रही है। यह फीचर इस साल के आखिर तक फेसबुक के सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा। यह जानकारी फेसबुक के चीफ फाइनेंस ऑफिसर डेविड वेहनेर ने बार्सिलोना में जारी मीडिया एंड टेलीकॉम कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
-
इस फीचर की मदद से फेसबुक यूजर थर्ड पार्टी ऐप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल करकलेक्ट किए गए अपने डेटा को डिलीट कर पाएंगे। सोशल मीडिया यूजर्स लम्बे समय से इस फीचर का इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने पिछले साल मई में इस फीचर के बारे में घोषणा की थी। कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल में नाम आने के बाद कंपनी इस फीचर की मदद से यूजर्सका भरोसा वापस पाना चाहती है।
-
इस फीचर के बारे में बताते हुए कंपनी के सीईओ जकरबर्ग ने अपनी एक पोस्ट में लिखा था कि यह ब्राउजर की हिस्ट्री जैसा फीचर होगा। उन्होंने लिखा था कि हम फेसबुक का ऐसा ही एक वर्जन तैयार कर रहे हैं। इसकी मदद से फेसबुक की ब्राउजिंग हिस्ट्री को हम आसानी से डिलीट कर पाएंगे। इसके अलावा फेसबुक की मदद से जिस वेबसाइट पर क्लिक किया गया है उसकी हिस्ट्री भी डिलीट की जा सकेगी।
-
वेहनेर के मुताबिक, इस फीचर की वजह से फेसबुक की ऑडियंस को टारगेटेड विज्ञापन दिखाने की क्षमता प्रभावित होगी। उनका कहना है कि कंपनी यूजर्स के लोकेशन और प्रिफरेंस हिस्ट्री का डेटा एकत्र करती है और उसी के आधार पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं। क्लियरहिस्ट्री फीचर आने से एडवर्टाइजर्स द्वाराउपभोक्ताओं की ट्रैकिंग लिमिटेड हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक जल्द ही इस टूल की टेस्टिंग करने वाली है।