Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

जब बीमार पड़ीं मधुबाला तो कोई हालचाल पूछने तक नहीं पहुंचा, पति ने भी एक अलग बंगला खरीद नर्स और ड्राइवर के भरोसे छोड़ दिया था, सिर्फ 36 की उम्र में कह गई थीं दुनिया को अलविदा

0
326

मुंबई. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं मधुबाला को गुजरे 50 साल हो गए हैं। 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में जन्मजात दिल की बीमारी (Congenital heart disease) से उनकी मौत हो गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मधुबाला के आखिरी दिन काफी खराब बीते थे। जो मधुबाला एक समय में बॉलीवुड की हॉट प्रॉपर्टी मानी जाती थीं, आखिरी वक्त में इंडस्ट्री के लोग उनसे मिलने तक नहीं जाते थे। आखरी वक्त में मधुबाला ने छोड़ दिया था तैयार होना…

– मधुबाला इस बात से बेहद दुखी थीं कि जब वे बीमारी पड़ीं तो कोई उनसे मिलने नहीं आता था। वे मरने की कगार पर पहुंच गईं, लेकिन कोई भी उनका हाल जानने नहीं गया। उन दिनों मधुबाला ने तैयार होना भी छोड़ दिया था। वे हर वक्त नाइट गाउन में रहती थीं। फिर एक दिन (23 फरवरी 1969) ऐसा भी आया कि बॉलीवुड की यह खूबसूरत अदाकारा हमेशा के लिए खामोश हो गई। उस वक्त मधुबाला की उम्र महज 36 साल थी।

प्रेम दिवस पर जन्मीं, लेकिन हमेशा सच्चे प्यार को तरसीं

– मधुबाला का जन्म वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 1933 को हुआ था। वेलेंटाइन डे को प्यार का दिन माना जाता है, लेकिन मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण (असली नाम जाहिदा) की मानें तो वे ताउम्र सच्चे प्यार के लिए तरसती रही थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि मधुबाला को सिर्फ दिलीप कुमार ने नहीं, बल्कि किशोर कुमार ने भी धोखा दिया था।

दिलीप कुमार की जिद ने छीन लिया था मधुबाला का प्यार

-मधुबाला की बहन की मानें तो दिलीप कुमार से उनका रिश्ता बी. आर. चोपड़ा की फिल्म 'नया दौर' के वजह से टूटा न कि उनके पिता अताउल्लाह खान की जिद से। बकौल मधुर, "इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर चुकी मधुबाला को मेकर्स ने बाकी शूटिंग के लिए ग्वालियर भेजना चाहा। डकैत इलाका होने के चलते पिता ने मेकर्स से लोकेशन चेंज करने का आग्रह किया। जिसके लिए मेकर्स राजी नहीं हुए। तब पिता ने मधुबाला को फिल्म छोड़ने और मेकर्स के पैसे लौटाने के लिए कहा। उस दौरान दिलीप कुमार की सगाई मधुबाला से हो चुकी थी। इस लिहाज से चोपड़ा ने दिलीप को मधुबाला से बात करने के लिए भेजा। दिलीप ने मधुबाला को खूब समझाया, लेकिन वे पिता के खिलाफ जाने के लिए राजी नहीं हुईं। फिर चोपड़ा प्रोडक्शन ने मधुबाला के खिलाफ केस फाइल किया, जो लगभग एक साल तक चला। इसी बीच मधुबाला और दिलीप कुमार के रिश्ते में दरार आई।"
– "दिलीप साहब ने उनके सामने फिल्में छोड़, शादी करने का प्रस्ताव रखा। मधुबाला ने कहा कि वे तभी शादी करेंगी जब दिलीप उनके पिता से माफी मांगे। दिलीप के इनकार के बाद दोनों की राहें जुदा हो गई। शायद वह 'एक माफी' इनकी जिंदगी बदल सकती थी। मधुबाला ने उम्र के आखिरी दिन तक दिलीप साहब को प्यार किया था।"

बीमारी का पता लगते ही दूर हुए किशोर कुमार

– मधुर भूषण ने कहा था, "जब मधुबाला बीमार थीं और हम इलाज के लिए लंदन जाने की प्लानिंग कर रहे थे। उस दौरान किशोर कुमार ने उनको प्रपोज किया। पिता चाहते थे कि मधुबाला डॉक्टर्स की राय लें और पूरी तरह ठीक होने के बाद ही शादी करें। लेकिन दिलीप साहब के व्यवहार से गुस्साई मधुबाला ने तुरंत किशोर कुमार से शादी कर ली। 27 साल की उम्र में साल 1960 में इनकी शादी हुई। जैसे ही डॉक्टर्स ने बताया कि वे ज्यादा दिनों तक नहीं जी पाएंगी, तब किशोर भाई ने मुंबई के कार्टर रोड में बंगला खरीद, उन्हें वहां नर्स और ड्राइवर के साथ छोड़ दिया। चार महीने में एक बार वे मिलने आया करते थे। उन्होंने मधुबाला का फोन उठाना भी बंद कर दिया था। किशोर भाई मधुबाला से बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन जैसे ही वह लंदन से आईं, उन्होंने मधुबाला को धोखा दे दिया। वह अच्छे पति नहीं थे।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Madhubala Death Anniversary: Tragic Love Story Of Actress Quoted By Her Sister