बीजिंग. चीनी एयरलाइंस का एक पायलट उड़ान के दौरान हवाई जहाज में सो गया। पायलट के सोने का 30 सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बोइंग 747 में पायलट कॉकपिट में आराम से सो रहा है।
पायलट की पहचान चीनी एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी वेंग जियाकी के रूप में की गई थी, जो ताइवान का रहने वाला है।वह लगभग 20 सालसे एयरलाइंस की सेवा में है। यह मामला एयरलाइंस के कर्मचारियों की हड़ताल के एक सप्ताह बाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अभी हाल के ही दिनों का है।
‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं’
पायलट को मुख्य रूप से टोक्यो, ओकिनावा, सियोल और हांगकांग में उड़ान भरने का अनुभव है। वह पायलट चाइना एयरलाइंस फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर में सिमुलेशन का प्रभारी प्रशिक्षक भी है। एयरलाइंस की तरफ से कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम है। इस तरह की लापरवाही कोबिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।एयरलाइंस के अनुसार, आरोपी पायलट ने अपनी गलती को स्वीकार किया है और कहा है कि उसे थकान लगने की वजह से नींद आ गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today