Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

बॉलीवु़ड में काम करके जिन पाकिस्तानी कलाकारों ने कमाया नाम- पैसा और शोहरत, पुलवामा हमले के बाद अब इन कलाकारों की फिल्म इंडस्ट्री में No Entry

0
357

एंटरटेनमेंट डेस्क. पुलवामा आतंकी हमले के बाद आम जनता से लेकर बॉलीवुड तक, पूरे देश में गुस्सा है। इसी बीच, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह बैन कर दिया है। अब अगर कोई भी संगठन पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि पाकिस्तानी कलाकारों ने बॉलीवुड में खूब नाम-पैसा और शोहरत कमाई है। लेकिन अब सब बंद। आज आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी थे और उन्होंने बॉलीवुड में काम किया…

– माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद उन्हें अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली। माहिरा ने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने कुछ टीवी शो जैसे 'एमटीवी मोस्ट वॉन्टेंड', 'वीकेंड विथ माहिरा' होस्ट किए। उन्होंने 2011 में टीवी शो नियत से एक्टिंग की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने 'हमसफर' (2011), 'सदके तुम्हारे' (2104), 'बिन रोए' (2016) सहित अन्य शोज में अभिनय किया। उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म 'बोल' (2011), 'हो मन जहान' (2016), 'मंटो' (2015) सहित अन्य फिल्मों में काम किया। उन्होंने 2017 में आई फिल्म 'रईस' में भी काम किया, जिसमें उनके हीरो शाहरुख खान थे।

सबा कमर
इरफान खान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' में नजर आने वाली सबा अब कभी भी किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखेंगी। सबा ने 2005 में 'मैं औरत हूं' टीवी शो से डेब्यू किया था। उन्होंने 'दास्तान' (2010), 'पानी जैसा प्यार' (2011), 'यहां प्यार नहीं है' (2012), 'ना कहो तुम मेरे नहीं' (2012), 'मैं चांद सी' (2011) सहित कई टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'आइना' (2013), 'मंटो' (2015), 'लाहौर से आगे' (2016) में भी काम किया है।

फवाद खान
पाकिस्तानी टीवी शोज से शुरुआत करने वाले फवाद खान एक बेहतरीन कलाकार है। लेकिन अब इनके लिए भी बॉलीवुड के दरवाजे बंद हो गए हैं। फवाद ने सोनम कपूर के साथ फिल्म 'खूबसूरत' (2014) से डेब्यू किया था। फवाद को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल के अवॉर्ड मिला था। फिल्मफेयर पाने वाले वे पहले पाकिस्तानी कलाकार बने। इसके बाद वे 2016 में आई फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में भी दिखे थे। फवाद ने 'खुदा के लिए' (2007), 'हो मन जहां' (2016), 'जवानी फिर नहीं आनी 2' (2018) जैसी पाकिस्तानी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई पाकिस्तानी सीरियलों में भी काम किया है।

आतिफ असलम
भारत में अगर किसी पाकिस्तानी कलाकार ने सबसे ज्यादा नाम कमाया है तो वो हैं आतिफ असलम। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के 'दिल दियां गल्ला' सहित कई सुपरहिट गानों के सिंगर आतिफ अब बॉलीवुड में अपना टैलेंट नहीं दिखा पाएंगे। आतिफ ने 2004 में आए 'जलपरी' एल्बम से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2011 में आई फिल्म 'बोल' से एक्टिंग करियर की भी शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने 'होना था प्यार…' गाना भी गाया है। इसके अलावा उन्होंने 'दिल करे..' (फिल्म 'हो मन जहां', 2015), 'दिल ये डांसर हो गया..' ( फिल्म 'एक्टर इन लॉ', 2016) गाने गाए हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए हैं। उन्होंने 'पहली नजर में..' ('रेस', 2008), 'पिया ओ रे पिया..' ('तेरे नाल लव हो गया', 2012), 'बे इंतहा..' ('रेस-2', 2012), 'तू जाने ना..' (फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' ,2010) सहित कई गाने गाए हैं।

सजल अली
सजल ने श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' में काम किया था। इस फिल्म में वे श्रीदेवी की बेटी बनीं थी। अब सजल को भी किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं मिलेगा।सजल ने अपना एक्टिंग करियर 2009 में टीवी शो 'नादानियां' में एक छोटा सा रोल निभाकर की थी। 2011 में आया सीरियल 'मेहमूदाबाद की मालकिन' से उन्हें पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने 'मस्ताना माही' (2009), 'मेरी लाड़ली' (2011), 'चांदनी' (2011), 'ससुराल के रंग अनोखे' (2012), 'कहानी एक रात की' (2013), 'मेरा यार मिला दे' (2016) सहित टीवी शो में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 2016 में आई फिल्म 'जिंदगी कितनी हसीन है' में भी अभिनय किया है।

राहत फतेह अली खान
सूफी गायक राहत फतेह अली खान के गानों को टी-सीरीज ने अपने अकाउंट से हटा दिया है। अब राहत किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए गाना नहीं गा पाएंगे। राहत ने पाकिस्तानी फिल्म, टीवी शो के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए हैं। उन्होंने 'चुंबन' (2008), 'अनोखा बंधन' (2009), 'नूर बानो' (2009), 'इजाजत' (2010), 'फिर कब मिलोगे' (2010), 'जल परी' (2011), 'तुम कौन पिया' (2016), 'मोहब्बत तुमसे नफरत है' (2016) सहित कई टीवी शो में गाने गाए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाया है। उन्होंने 'किसी रोज मिलो…' ('मर्द जीने नहीं देता', 1997), 'इश्क में जीना…' ('खामोश रहो', 2011), 'मुझे दिल से ना भूलाना…' ('आइना', 2011), 'कोई दिल में..' ('तमन्ना', 2013) सहित कई गाने गाए हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए हैं। उन्होंने 'लागी मन की लगन…' (फिल्म 'पाप', 2003), 'मैं जहां रहूं…' (फिल्म 'नमस्ते लंदन', 2007), 'दिल तो बच्चा है जी…' (फिल्म 'इशकिया', 2009), 'इशक की गली…' (फिल्म 'मिलेंगे -मिलेंगे', 2010), 'तेरे मस्त मस्त दो नैन…' (फिल्म 'दबंग', 2010) सहित कई हिट गाने गाए हैं।

अली जफर
अली जफर ने कई बॉलीवुड फिल्मों भी काम किया है। उन्होंने 'तेरे बिन लादेन' (2010), 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' (2011), 'चश्मे बद्दूर' (2013), 'टोटल सफाया' (2014), 'किल दिल' (2014), 'डियर जिंदगी' (2016) में काम किया लेकिन अब वे भी किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म टीवी सीरियलों में भी काम किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Pulwama Attack : Pakistani Actors Will Not Get Work In Bollywood Films