Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

2018 में दुनिया में स्मार्टफोन की बिक्री 4% घटी, लेकिन भारत में 14.5% बढ़ी

0
106

गैजेट डेस्क. साल 2018 में दुनिया में पहली बार स्मार्टफोन की बिक्री घटी। इसमें 4% की गिरावट आई। लेकिन, इसके उलट भारत में 2018 में ही स्मार्टफोन की बिक्री 14.5% बढ़ी है। यह जानकारी रिसर्च फर्म आईडीसी की रिपोर्ट से सामने आई है। 2018 में भारत में 14.23 करोड़ स्मार्टफोन बिके। वहीं, 2017 में भारत में कुल 12.43 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे। श्याओमी भारत में नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड है। इसका मार्केट शेयर 28.9% रहा। 22.4% शेयर के साथ सैमसंग दूसरे और 10% शेयर के साथ वीवो तीसरे स्थान पर है।

भारत में दिसंबर तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री 19.5% बढ़ी। इस तिमाही में 3.63 करोड़ हैंडसेट बेचे गए। 2017 की दिसंबर तिमाही में 3.03 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे। दिवाली के बाद भी ई-कॉमर्स कंपनियों ने दिसंबर तक कई ऑनलाइन सेल रखे थे। इससे स्मार्टफोन की बिक्री में तेजी आई। हालांकि, 2018 की सितंबर तिमाही की तुलना में दिसंबर तिमाही में बिक्री 15.1% घटी।

  1. आईडीसी इंडिया की रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने कहा कि 2018 की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इस साल ऑनलाइन चैनल से स्मार्टफोन की बिक्री अब तक की सबसे ज्यादा 38.4% रही। वहीं, 2018 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 42.2% तक पहुंच गया।

  2. उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा कई राउंड सेल लगाने के अलावा, फाइनेंस के कई विकल्प उपलब्ध कराने, कैशबैक और बायबैक स्कीम देने के कारण ऑनलाइन बिक्री में इस तरह की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आईडीसी के मुताबिक ऑफलाइन चैनल में ग्रोथ की रफ्तार सुस्त रही और 2018 में इसमें 6.7% की ग्रोथ ही देखने को मिली।

    • 2018 के आंकड़े के अनुसार भारत की 28% आबादी के पास स्मार्टफोन है। यानी ग्रोथ की काफी संभावना मौजूद है।
    • रिलायंस जियो के आने के बाद भारत में इंटरनेट दुनिया में सबसे सस्ता हो गया। इससे स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ी।
    • चीनी कंपनियों के आने से बजट रेंज में स्मार्टफोन विकल्प की बाढ़ सी आ गई है। कीमत 30 से 40% कम हुई।
    • दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट चीन में डिमांड में कमी आई। वहां पहले ही 60% लोगों के पास स्मार्टफोन है।
    • विकसित मार्केट में बेहतर क्वालिटी का होने के कारण स्मार्टफोन का रिप्लेसमेंट साइकिल पहले से लंबा हो गया है।
    • 2018 में ऐसी कोई नई तकनीक नहीं आई जो लोगों को नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए बाध्य कर सके।
  3. 2018 में भारत में बिके स्मार्टफोन की औसत कीमत 11,179 रुपए (158 डॉलर) रही। आधे स्मार्टफोन 100 से 200 डॉलर की रेंज के बिके।

  4. प्रीमियम सेगमेंट में 43.9% की ग्रोथ दर्ज की गई। हालांकि, ओवरऑल स्मार्टफोन मार्केट में प्रीमियम सेगमेंट का मार्केट शेयर सिर्फ 3% है।

  5. वनप्लस 35,000 से 50,000 रुपए की रेंज में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन ब्रांड रहा। सुपर प्रीमियम सेगमेंट में सैमसंग नंबर-1 बना।

  6. हाल ही में आई एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक सभी भारतीय कंपनियों को मिलाकर भारत में मार्केट शेयर 10% से भी कम है। चार साल पहले (2015 में) यह हिस्सेदारी 43% थी। भारतीय कंपनियों में माइक्रोमैक्स 4% शेयर के साथ सबसे आगे है। इसके बाद लावा (2%) और इनटैक्स (1%) का नंबर आता है।

  7. भारत जब 3जी से 4जी की दुनिया में प्रवेश कर रहा था तब भारतीय कंपनियां समय रहते जरूरी बदलाव नहीं कर पाईं। उन्होंने 4जी हैंडसेट लॉन्च करने में देरी की और इससे बजट सेगमेंट में चीनी कंपनियां छा गईं। इसके बाद डुअल कैमरा, फिंगर प्रिंट स्कैनर, ग्लास बैक पैनल जैसे फीचर में भी पीछे रहे।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      indian smartphone market expands 14.5 percent in 2018 says idc