चंडीगढ़.पंजाब सरकार ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से 13 आईपीएस और 6 पीसीएस अफसरों के तबादले व नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए।आइपीएस अफसरों में आईजीपी इंटेलिजेंस नरेश अरोड़ा को आईजीपी क्राइम जबकि आईजीपी क्राइम प्रवीण कुमार सिन्हा को आईजीपी इंटेलिजेंस नियुक्त किया गया है। आईजीपी इंटेलिजेंस और पंजाब पुलिस मुख्यालय के आईजीपी का एडिशनल चार्ज देख रहे जितेंद्र सिंह को आईजीपी पुलिस मुख्यालय लगाया गया है।
डीआईजी इंटेलिजेंस गुरशरन सिंह संधू को डीआईजी-कम-जॉइंट डायरेक्टर एमआरएस पीपीए फिलौर और 82वीं बटालियन पीएपी चंडीगढ़ के कमांडेंट हरचरन भुल्लर को मोहाली का एसएसपी लगाया गया है जबकि मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह को एसएसपी तरनतारन नियुक्त किया गया है।
एसएसपी फतेहगढ़ साहिब अलका मीना को एसएसपी नवांशहर लगाया गया है। एआईजी एसपीयू पंजाब गौरव गर्ग को एसएसपी मोगा, एसएसपी नवांशहर दीपक हिलोरी को एसएसपी फाजिल्का, एसएसपी मोगा गुलनीत सिंह को एसएसपी मानसा, एआईजी परसोनल सीपीओ अमनीत कौंडल को एसएसपी फतेहगढ़ साहिब, एआईजी कम्युनिटी पुलिसिंग और 36 वीं बटालियन पीएपी बहादुरगढ़ का चार्ज संभाल रहे अखिल चौधरी को एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो पंजाब, कमांडेंट पीआरटीसी जहान खेलां भूपेंद्र सिंह को डीसीपी अमृतसर, एआईजी एसआईयू लुधियाना संदीप गोयल को एसएसपी फिरोजपुर, एसएसपी मानसा मनधीर सिंह को एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो, एसएसपी तरनतारन दर्शन सिंह मान को कमांडेंट पीआरटीसी जहान खेलां, एसएसपी फिरोजपुर प्रीतम सिंह को एआईजी वेलफेयर पंजाब, एसएसपी फाजिल्का पाटील केतन बलीराम को कमांडेंट 9 वीं बटालियन पीएपी अमृतसर लगाया गया है। पीपीएस अफसर अरुण सैनी, जोकि डीजीपी के स्टाफ ऑफिसर के तौर पर तैनात थे, को प्रिंसिपल सीआईडी ट्रेनिंग स्कूल पंजाब चंडीगढ़ में नियुक्त करते हुए डीजीपी के स्टाफ ऑफिसर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today