पानीपत(सुशील भार्गव).यह जींद के नवनिर्वाचित डॉ. विधायक की ओपीडी है। यहां मरीज भी कैसे-कैसे आते हैं। किसी को बुखार है तो किसी को पेट दर्द। वहीं, लाइन में बीच-बीच में ऐसे भी मरीज मिल जाते हैं जो कहते हैं कि साहब….दो दिन से नल में पानी नहीं आया।….बंदरों ने जीना मुहाल कर दिया है।…नाली बंद पड़ी है। कुछ कीजिए।
दरअसल, नवनिर्वाचित विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा का जींद में अस्पताल भी है। आजकल अस्पताल का नजारा कुछ ऐसा ही नजर आता है। यहां गरीब मरीजों को फ्री में दवा मिलती है। अब मरीजों की लाइन में वे लोग भी लग जाते हैं जो न केवल अपनी बीमारी बल्कि अपनी मूलभूत समस्याएं भी लेकर आ रहे हैं।
ओपीडी में इंतजार करने वाले लोगों को इस दौरान अदरक, सौंठ, सफेदे का पत्ता, इलायची, तुलसी के पत्ते व विशेष चाय पत्ती वाली स्पेशल चाय भी पिलाई जाती है। विधायक लोगों की समस्याएं सुनने के लिए हर सोमवार सुबह 9 से एक बजे तक खुला दरबार भी लगाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today