जम्मू.प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी रविवार को जम्मू, लद्दाख और कश्मीर घाटी का दौरा करेंगे। वे 35 हजार करोड़ रुपए की परियाेजनाओंकी आधारशिला रखेंगे और नौ हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओंका शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का 11वां कश्मीर दौरा है। दौरे से पहले अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया है।
मोदी विजयपुर औरअवंतीपोरा में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की आधारशिला भी रखेंगे। हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने कश्मीर में एम्स बनाए जाने को मंजूरी दी थी। मोदी जम्मू में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के उत्तरी रीजनल सेंटर का शिलान्यास करेंगे।
लद्दाख यूनिवर्सिटी का उद्घाटन
मोदी लद्दाख यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे। लद्दाख क्षेत्र की पहली यूनिवर्सिटी है। लेह, करगिल, नुब्रा, जांस्कर, द्रास और खाल्त्सी के डिग्री कॉलेजों के लिए क्लस्टर यूनिवर्सिटी होगी। मोदी किश्तवाड़, कुपवाड़ा और बारामूला में तीन मॉडल डिग्री कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे।
9 मेगावॉट के डाह प्रोजेक्ट कालोकार्पण
मोदी 9 मेगावॉट की डाह जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। मोदी 220 किलोवॉट के श्रीनगर-ऑल्सतेंग-द्रास-करगिल-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम देश को समर्पित करेंगे। 2014 में मोदी ने ही इस परियोजना की नींव रखी थी। इसके अलावा मोदी 400 किलोवॉट की जालंधर-सांबा-राजौरी-शोपियां-अमरगढ़ (शोपियां) ट्रांसमिशन लाइन का भी लोकार्पण करेंगे।
मोदी चिनाब नदी पर 1640 मीटर के डबल लेन पुल की आधारशिला भी रखेंगे। इस पुल के बनने के बाद सजवाल और इंद्री पट्टियां के बीच की दूरी 47 किमी से घटकर 5 किमी हो जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today