सैन फ्रांसिस्को.एपल ने मंगलवार को तिमाही नतीजे घोषित किए।2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एपल को 1.41 लाख करोड़ रुपए (1,997 करोड़ डॉलर) का मुनाफा हुआ। यह 2017 की दिसंबर तिमाही से 1% कम है। रेवेन्यू में 4.5% की गिरावट आई है। यह 5.98 लाख करोड़ रुपए (8,431 करोड़ डॉलर) रहा है। चीन में बिजनेस कमजोर रहने और आईफोन की बिक्री में कमी की वजह से ऐसा हुआ है। 2017 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की दिसंबर तिमाही में एपल 15% कम आईफोन बेच पाई।एपल का 60% रेवेन्यू आईफोन की बिक्री से आता है।
17 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि दिसंबर तिमाही में एपल के मुनाफे और रेवेन्यू में गिरावट आई है। इससे पहले 2001 में ऐसा हुआ था। एपल के लिए दिसंबर तिमाही इसलिए अहम है क्योंकि यह छुट्टियों वाली तिमाही होती है जिसमें बिक्री बढ़ने की उम्मीद रहती है।
-
2018 की दिसंबर तिमाही में एपल का सर्विसेस रेवेन्यू 77,390 करोड़ रुपए (1,090 करोड़ डॉलर) रहा। यह अब तक का रिकॉर्ड है। दिसंबर 2017 के मुकाबले यह 19% ज्यादा है। सर्विसेज में एपल पे, एपल म्यूजिक, और आईक्लाउड स्टोरेज जैसी सेवाएं शामिल हैं। वियरेबल्स और एसेसरीज से कंपनी की बिक्री में 33% इजाफा हुआ है।
-
अक्टूबर-दिसंबर 2018 में एपल का रेवेन्यू
आईफोन रेवेन्यू (रुपए) ग्रोथ आईफोन 3.69 लाख करोड़ -15% (गिरावट) सर्विसेज 77,390 करोड़ 19% मैक 52,682 करोड़ 9% वियरेबल्स, एसेसरीज 51,901 करोड़ 33% आईपैड 47,783 करोड़ 17% -
कंपनी के सीईओ टिम कुक ने 2 दिसंबर को निवेशकों को पत्र लिखकर कहा था कि चीन में बिक्री घटने की वजह से दिसंबर तिमाही में कुल रेवेन्यू पिछले अनुमान से 5.5% कम रहेगा। उन्होंने कहा था कि कंपनी का रेवेन्यू 5.8 लाख करोड़ रुपए रहेगा। पहले 6.2 से 6.5 लाख करोड़ रुपए का अनुमान जारी किया गया था।
-
2018 की दिसंबर तिमाही में चीन के एपल की कमाई 93,507 करोड़ रुपए (1,317 करोड़ डॉलर) रही। यह 2017 की दिसंबर तिमाही के 1.27 लाख करोड़ रुपए (1,796 करोड़ डॉलर) के रेवेन्यू की तुलना में 27% कम है।
-
दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू गाइडेंस घटाने का बाद यह माना जा रहा था कि एपल को बड़ा नुकसान हो सकता है। लेकिन, कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू विश्लेषकों के अनुमान के आस-पास ही रहा। इसलिए मंगलवार को शेयर में 5.5% तेजी आई।
-
एपल के सीईओ टिम कुक ने नतीजों पर कहा कि रेवेन्यू गाइडेंस मिस होना निराशाजनक था लेकिन, लंबे समय के लिए हम बेहतर स्थिति में हैं। दिसंबर तिमाही के नतीजे दर्शाते हैं कि एपल के बिजनेस का आधार मजबूत है। दिसंबर तिमाही में एक्टिव इंस्टॉल डिवाइस की संख्या 140 करोड़ रही। सर्विसेज सेगमेंट की ग्रोथ सभी देशों में अच्छी रही।
-
एपल ने इस बार यह नहीं बताया है कि आईफोन, आईपैड और मैक की कितनी यूनिट बिकीं। कंपनी ने पिछली बार नतीजे घोषित करते वक्त ही कह दिया था कि अगली बार से बिक्री की संख्या के बजाय सिर्फ रेवेन्यू के आंकड़े पेश किए जाएंगे।
-
विश्लेषकों ने जनवरी-मार्च तिमाही में एपल का रेवेन्यू 4.17 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया है। लेकिन, कंपनी का अपना अनुमान इससे काफी कम है। एपल ने 3.90 लाख करोड़ से 4.18 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू गाइडेंस दिया है।