मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav भोजपुरी भाषा को अपनी मां मानते हैं। वे इसका अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करते। यही वजह है कि फरवरी 2018 में जब बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने इस भाषा की तुलना टॉयलेट से कर दी थी तो खेसारी भड़क उठे थे। जब अपनी फिल्म 'जुनून' (Junoon) के प्रमोशनल इवेंट में खेसारी से सिद्धार्थ के स्टेटमेंट पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने उन्हें पहचानने से तक इनकार कर दिया था। खेसारी ने कहा था, "जब मैं सिद्धार्थ मल्होत्रा को जानता ही नहीं तो उसके बारे क्या कहूं? उसने जो कहा, वह पब्लिसिटी के लिए कहा था। भोजपुरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की कोई औकात नहीं है।" खेसारी ने आगे कहा था, "उन्हें (सिद्धार्थ को) अपने अंदर लगती होगी टॉयलेट, लेकिन भोजपुरी हमारी मां है और हम इसकी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकते।" क्या कहा था सिद्धार्थ ने…
– दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss) में फिल्म 'अय्यारी' (Ayyari) को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान एक टास्क के तहत उनसे कुछ भोजपुरी डायलॉग्स पर एक्ट करने को कहा गया था। लेकिन सिद्धार्थ ने जैसे ही पहला डायलॉग सुना तो वे पेट पकड़ कर नीचे बैठ गए और बोले कि डायलॉग सुनने के बाद उन्हें टॉयलेट जैसी फीलिंग आ रही है। सिद्धार्थ के इस बयान की जमकर आलोचना हुई थी। एक्टर और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी ने उनके खिलाफ केस करने की धमकी भी दी थी। हालांकि, बाद में सिद्धार्थ ने स्टेटमेंट के लिए माफी मांग ली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today