Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

भारत में रात के वक्त 4.5 गुना तेज चलता है इंटरनेट, नवी मुंबई में 4जी स्पीड सबसे ज्यादा

0
85

गैजेट डेस्क. देश में रात के समय इंटरनेट स्पीड दिन के मुकाबले 4.5 गुना तेज मिलती है। सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 4जी डाउनलोड स्पीड औसतन 6.5 एमबीपीएस से भी कम मिलती है। रात 12 बजे के बाद यह स्पीड बढ़ना शुरू होती है। लंदन की वायरलैस मैपिंग कंपनी ओपन सिग्नल ने भारत के शहरों पर जारी अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। स्पीड टेस्टर कंपनी ओपन सिग्नल के मुताबिक, देश में रात 10 बजे डाउनलोड स्पीड सबसे कम 3.7 एमबीपीएस और तड़के 4 बजे साढ़े चार गुना ज्यादा यानी 16.8 एमबीपीएस रहती है।

जितना बिजी नेटवर्क, उतनी कम स्पीड
मोबाइल इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड उसके इस्तेमाल पर निर्भर करती है। नेटवर्क जितना ज्यादा बिजी रहेगा, उतनी कम स्पीड यूजर को मिलेगी। ओपन सिग्नल के मुताबिक, रात के समय ज्यादातर लोग अपने मोबाइल पर वीडियो देखते हैं। इस वजह से नेटवर्क पर असर पड़ता है और डाउनलोड स्पीड प्रभावित होती है। तड़के 4 बजे ज्यादातर यूजर सो रहे होते हैं। उस वक्त नेटवर्क का इस्तेमाल उतना ज्यादा नहीं होता, इसलिए स्पीड ज्यादा मिलती है।

बिजी नेटवर्क में 2.5 से 5.6 एमबीपीएस स्पीड
इंटरनेट की स्पीड क्षेत्र के हिसाब से भी अलग-अलग है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में जब नेटवर्क बिजी रहता है, तो उस वक्त औसत डाउनलोड स्पीड 2.5 एमबीपीएस से 5.6 एमबीपीएस के बीच रहती है। जब नेटवर्क का इस्तेमाल ज्यादा नहीं होता, उस वक्त 4जी की औसत डाउनलोड स्पीड 9.9 एमबीपीएस से 19.7 एमबीपीएस के बीच मिलती है।

4G

नवी मुंबई में 4जी की स्पीड सबसे ज्यादा, इलाहाबाद में सबसे कम

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अलग-अलग शहर और क्षेत्र में इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड भी अलग-अलग है। नवी मुंबई में 4जी की डाउनलोड स्पीड सबसे ज्यादा 8.1 एमबीपीएस है। इलाहाबाद में सबसे कम 4 एमबीपीएस है। इंदौर में नेटवर्क फ्री रहने पर औसत डाउनलोडिंग स्पीड सबसे ज्यादा 21.6 एमबीपीएस दर्ज की गई। सबसे ज्यादा इंटरनेट डाउनलोड स्पीड वाले भारत के टॉप-10 शहरों में मध्यप्रदेश के दो शहर भोपाल और इंदौर शामिल हैं।

टॉप-20 शहर, जहां सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड

शहर औसत स्पीड
नवी मुंबई 8.1 एमबीपीएस
हैदराबाद 7.9 एमबीपीएस
चेन्नई 7.8 एमबीपीएस
कोलकाता 7.8 एमबीपीएस
मुंबई 7.5 एमबीपीएस
वडोदरा 7.1 एमबीपीएस
दिल्ली 7.0 एमबीपीएस
इंदौर 6.9 एमबीपीएस
बैंग्लोर 6.7 एमबीपीएस
भोपाल 6.6 एमबीपीएस
नागपुर 6.4 एमबीपीएस
अहमदाबाद 6.3 एमबीपीएस
सूरत 6.2 एमबीपीएस
पुणे 6.2 एमबीपीएस
गाजियाबाद 6.2 एमबीपीएस
कानपुर 5.3 एमबीपीएस
लखनऊ 5.2 एमबीपीएस
जयपुर 5.1 एमबीपीएस
पटना 5.0 एमबीपीएस
इलाहाबाद 4.0 एमबीपीएस

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

india 4g download speed are upto 4.5 times faster at night says open signal