जकार्ता. दूसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु, आठवीं सीड किदांबी श्रीकांत और आठवीं वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल अपने-अपने मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। वहीं, साइना के पति पारुपल्ली कश्यप, बी साई प्रणीत और शुभंकर डे पहले ही दौर में हार गए।
-
वुमन्स सिंगल्स में सिंधु ने चीन की ली जुईरुई को 54 मिनट में 22-24, 21-8, 21-17 से हराया। अब सिंधु का अगला मुकाबला इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का से होगा।
-
साइना ने इंडोनेशिया की दीनार दयाह आयस्टाइन को 49 मिनट में 7-21, 21-16, 21-11 से हराया। साइना पहला गेम हार गईं थीं, लेकिन अगले दोनों गेम जीत लिए।
-
दुनिया की नौ नंबर की शटलर साइना का दूसरे दौर में इंडोनेशिया की फितरियानी फितरियानी से मुकाबला होगा। फितरियानी के खिलाफ साइना का 4-0 का करियर रिकॉर्ड है।
-
मेन्स सिंगल्स में श्रीकांत ने मलेशिया के चोंग वेई फेंग को 29 मिनट में 21-12, 21-8 से मात दी। दूसरे दौर में श्रीकांत के सामने जापान के केंटा निशिमोतो की चुनौती होगी।
-
पारुपल्ली को इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग ने 21-12, 21-16 से हराया। वहीं, बी साई प्रणीत को ओलिंपिक चैम्पियन चीन के चेन लोंग से 12-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
-
क्वालिफाइंग से मुख्य ड्रॉ में पहुंचे शुभंकर डे को छठी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने एक घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 19-21, 21-15 से हराया।
-
मेन्स डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने डेनमार्क की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वुमन्स डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को पहले दौर में ही हार सामना करना पड़ा।
-
दुनिया की नंबर-2 महिला खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा पहले राउंड में उलटफेर का शिकार हो गईं। उन्हें चीन की चेन जियाओजिन ने 41 मिनट में 21-18, 21-17 से हराया।