गैजेट डेस्क. सैमसंग 28 जनवरी को गैलेक्सी एम सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। इनमें गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 को इसी महीने जबकि गैलेक्सी एम30 को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। अब गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 की कीमतें सामने आईं हैं, जिसके मुताबिक एम10 की कीमत 7,999 रुपए और एम20 की कीमत 10,990 रुपए से शुरू होगी।
सैमसंग के इन तीनों फोन में इनफिनिटी वी या इनफिनिटी यू सीरीज का नॉच डिस्प्ले होगा और ये पहली बार होगा जब कंपनी अपने बजट फोन में नॉच डिस्प्ले लेकर आएगी। नॉच डिस्प्ले आम तौर पर सैमसंग के हाई एंड फोन में होते थे।
-
सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 की बिक्री 5 मार्च से अमेजन पर शुरू होगी, साथ ही इन्हें सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बेचा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम10 के 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,990 रुपए और 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,490 रुपए हो सकती है। जबकि एम20 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,990 रुपए, वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,990 रुपए होने की उम्मीद है।
-
सैमसंग एम10 सैमसंग एम 20 डिस्प्ले 6.02 इंच 6.13 इंच प्रोसेसर ऑक्टा-कोर आईक्सीनॉस 7870 ऑक्टा-कोर आईक्सीनॉस 7870 रैम 3 जीबी 3 जीबी/ 4 जीबीौ स्टोरेज 16 जीबी/ 32 जीबी 32 जीबी/ 64 जीबी फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल 13 मेगापिक्सल बैटरी 3400mAh 5000mAh ओएस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो