गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने मंगलवार को भारत में Honor 10 Lite लॉन्च कर दिया। इसमें 6.21 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो ड्यूड्रॉप डिस्प्ले डिजाइन के साथ आती है और ये कंपनी का पहला फोन है जिसमें ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन को नवंबर में ही चीन में लॉन्च कर दिया गया था, जिसे तीन महीने बाद भारत लाया गया है।
-
Honor 10 Lite को खासतौर से सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि इसके रियर पर ड्युअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।
-
इस फोन में किरीन 710 प्रोसेसर दिया गया है और इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है, जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। इन दोनों ही वैरिएंट की बिक्री 20 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
-
डिस्प्ले 6.21 इंच प्रोसेसर किरीन 710 रैम 3 जीबी/ 4 जीबी स्टोरेज 32 जीबी/ 64 जीबी फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल रियर कैमरा 13+2 मेगापिक्सल सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर बैटरी 3400mAh