Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

कहीं आपने तो नहीं बदला अपना मोबाइल नंबर? क्योंकि कोई भी पढ़ सकता है आपकी वॉट्सऐप चैट

0
93

गैजेट डेस्क. अमेजन में काम करने वालीं एबी फ्यूलर ने ट्वीट कर बताया कि जब उन्होंने अपने नए नंबर से वॉट्सऐप पर अकाउंट बनाया तो उनके वॉट्सऐप पर किसी दूसरे व्यक्ति की ही चैट रिस्टोर हो गई। एबी के मुताबिक, उनके वॉट्सऐप पर जिस व्यक्ति की चैट हिस्ट्री खुली, वो उसकी है जिसके पास पहले उनका नंबर था। एबी के दावे के बाद भारतीय टेक वेबसाइट प्यूनिकावेब (Piunikaweb) ने इस बग की पहचान की।

दरअसल, जब कोई नंबर बंद कर देता है, तो वही नंबर किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया जाता है। जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति उस नंबर से वॉट्सऐप लॉग-इन करता है, तो उसमें उस व्यक्ति की पुरानी चैट आ सकती है जो उस नंबर का पहले इस्तेमाल करता था।

एबी किसी दूसरे की चैट पढ़ पा रहीं थीं, अब उन्हें इसी का डर

  • एबी फ्यूलर ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने जब अपने नए फोन में नया सिम डालकर वॉट्सऐप पर लॉग-इन किया तो वो उस व्यक्ति की चैट हिस्ट्री को पढ़ सकती थीं, जिसके पास पहले ये मोबाइल नंबर था। एबी के मुताबिक, चैट हिस्ट्री प्लेन टेक्स्ट में थी।
  • एबी को भी अब इसी बात का डर है, उन्होंने ट्विट कर बताया कि कहीं उनके पुराने नंबर की वॉट्सऐप चैट को किसी ने पढ़ न लिया हो। एबी ने ये भी बताया कि उनका स्मार्टफोन भी एकदम नया था। प्यूनिकावेब के मुताबिक, ऐसा वॉट्सऐप के बग की वजह से हुआ है।

45 दिन में डिलीट हो जाता है वॉट्सऐप का डेटा

  • वॉट्सऐप ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, “अगर आप अपना नंबर बदल रहे हैं तो वॉट्सऐप की चैट डिलीट करना न भूलें। हालांकि, अगर आप डिलीट करना भूल गए हैं और पुराने नंबर से वॉट्सऐप एक्सेस नहीं हो रहा है तो 45 दिन के बाद उस नंबर का सारा वॉट्सऐप डेटा ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाता है।”
  • इसका मतलब हुआ कि कोई यूजर अपना नंबर बंद करता है और अगर वही नंबर किसी दूसरे नए यूजर को 45 दिन बाद मिलता है, तो उस नंबर से जुड़ा पुराना वॉट्सऐप डेटा डिलीट हो जाएगा। लेकिन एबी ने दावा किया है कि उनके पास ये नया नंबर 45 दिन से ज्यादा समय से है पर फिर भी उन्हें पुराने यूजर की चैट हिस्ट्री दिखाई दे रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

new whatsapp bug exposes chat history of previous number in plain text