खेल डेस्क. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज का पहला वनडे शनिवार को हार गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 49 वनडे खेले हैं। इनमें यह उसकी 36वीं हार है। विदेश में उसके प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक साल में उसकी यह महज चौथी हार है। टीम इंडिया ने फरवरी 2018 से अब तक 21 वनडे खेले। इनमें से उसने 16 विदेश में खेले, जिनमें से 11 जीते।
टीम इंडिया ने पिछले दो कैलेंडर ईयर में विदेश में 73% की औसत से वनडे मुकाबले जीते हैं। भारत ने 2017 में कुल 29 वनडे खेले थे। इनमें से उसने 21 जीते, सात हारे। एक बेनतीजा रहा। इस दौरान उसने विदेश में 15 वनडे खेले। इनमें से उसने 11 जीते, तीन हारे और एक बेनतीजा रहा।
2018 मेंभारत ने 15वनडे विदेश में खेले
- 2018 में भारत ने कुल20वनडे खेले। इसमें उसने 14 जीते और चार हारे। दो वनडे का नतीजा नहीं निकल पाया।
- टीम इंडिया ने पिछले साल 15वनडे विदेश में खेले। इसमें वह 11 वनडे जीतने में सफल रही, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक वनडे टाई रहा। यानी दोनों साल उसने विदेश में एकसमान औसत से वनडे मुकाबले जीते।
ऑस्ट्रेलिया में पहली द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम करने के लिए जीतने होंगे दोनों वनडे
- भारतीय टीम ने पिछले 10 साल में 20 द्विपक्षीय सीरीज खेलीं। इनमें से उसने 13 जीतीं और सात हारीं हैं। इस दौरान उसने श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में वनडे सीरीज जीतीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज नहीं जीत पाया।
- भारतीय टीम 15 जनवरी को एडिलेड और 18 जनवरी को मेलबर्न में होने वाले वनडे जीत लेता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में सफल हो जाएगा।
द्रविड़ को पीछे छोड़ने से चूके विराट
- विराट कोहली का बतौर कप्तान यह 58वां वनडे था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया की यह 14वीं हार थी। विराट ने अब तक बतौर कप्तान 42 वनडे जीते हैं, जबकि एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा।
- भारत यदि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता तो सबसे ज्यादा वनडे जीतने के मामले में विराट राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देते। दोनों अभी संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। द्रविड़ ने 79 वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी कर 42 वनडे जीते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today