प्रयागराज (इलाहाबाद). तीर्थराज प्रयाग में अखाड़ों का शाही प्रवेश का क्रम जारी है। शुक्रवार को श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन गाजे-बाजे के साथ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगा। इसमें पंजाब के कलाकार हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। आज से संस्कार भारती का गंगा मनुहार कार्यक्रम शुरू होगा। इसका उद्देश्य नदियों की अविरलता और स्वच्छता के प्रति जनसामान्य को जागरूक करना है।
पेशवाई पथरचटटी रामलीला नवग्रह मंदिर से शुरू होकरजानसेनगंज, चौक, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, शंकरलाल भार्गव रोड और त्रिवेणी मार्ग के रास्ते मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी। अखाड़े के व्यास मुनि ने बताया कि पेशवाई में देशभर के साधु-संत शामिल होंगे।
दो दिवसीय गंगा मनुहार कार्यक्रम
संस्कार भारती की ओर से दो दिवसीय गंगा मनुहार कार्यक्रम शुरू होगा। यह आयोजन मेला क्षेत्र के सेक्टर 14 स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में किया जाएगा। तीन बजे विहिप शिविर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। अखिल भारतीय संयोजक श्रीपद जोशी के अनुसार, इस यात्रा में 24 राज्यों से 400 से अधिक कलाकार और संस्कृतिप्रेमी शामिल होंगे।
श्रीगंगा सेना शिविर में लोक नृत्य ‘सप्तरंग’ का प्रदर्शन शाम 6 बजे होगा। सुबह 10 बजे चरखी दादरी शिविर में डांडी साधुओं की बैठक होगी। इसके अलावा, कला कुंभ में इंडोनेशिया की हिंदूयूनिवर्सिटी के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे।
गुरुवार को 450 साल बादखोला गया अक्षयवट
गुरुवार को कुंभ मेले में 450 साल बाद अक्षयवट आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरस्वती कूप में विकास कार्यों का लोकार्पण किया था। संगम तट पर समारोह में स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया और किट बांटीं। खुसरोबाग का भी लोकार्पण किया गया। राज्यपाल ने कुंभ मेला पर विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया था। वह ‘चलो मन गंगा यमुना तीरे’ कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today