लुधियाना.जाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन)-2019 के पहले अटेंप्ट के एग्जाम 8 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा इस साल से दो बार जेईई (मेन) का एग्जाम लेने का निर्णय लिया था। पहला अटेंप्ट जनवरी और दूसरा अटेंप्ट अप्रैल महीने में लिया जाएगा।
पहले अटेंप्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन्हें https://jeemain.nic.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है। जेईई(मेन) एग्जाम के लिए 273 एग्जामिनेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। वहीं, पंजाब में 11 सेंटर बनाए गए हैं। इस बार जेईई मेन का एग्जाम मल्टी शिफ्ट में होगा।
चार पेपर के एनटीए स्कोर को कैलकुलेट करने के बाद मैरिट लिस्ट या रैंकिंग निकाली जाएगी। 8 से लेकर 12 जनवरी तक एग्जाम लिए जाएंगे। एनटीए द्वारा 31 जनवरी तक रिजल्ट निकालने की घोषणा की गई है। एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स को हिदायतें भी जारी कर दी गई हैं। दोनों अटेंप्ट देने वाले स्टूडेंट्स के बेस्ट ऑफ टू एनटीए स्कोर को मान कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
एक घंटे पहले एग्जामिनेशन सेंटर में दाखिल होना होगा :
दो शिफ्ट में एग्जाम लिया जाएगा। मॉर्निंग शिफ्ट का एग्जाम साढ़े नौ बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक चलेगा। इवनिंग शिफ्ट का एग्जाम दोपहर ढाई बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक चलेगा। स्टूडेंट्स को एग्जामिनेशन सेंटर में एग्जाम शुरु होने से एक घंटे पहले सेंटर में दाखिल होना होगा।
साढ़े नौ बजे एग्जाम होने की सूरत में साढ़े आठ बजे और दोपहर ढाई बजे के एग्जाम के लिए दोपहर 1:30 बजे एग्जामिनेशन सेंटर में दाखिल होना होगा। एग्जामिनेशन हॉल में आखिरी एंट्री मॉर्निंग शिफ्ट के लिए 8:45 और इवनिंग शिफ्ट के लिए 1:45 पर होगी।
इसके बाद किसी भी स्टूडेंट को एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम के समय स्टूडेंट्स को अपने साथ ए4 शीट पर कलर्ड प्रिंट आउट में एडमिट कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड फोटो आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी साथ लानी होगी। साथ ही एग्जामिनेशन सेंटर में समय पर न पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में नहीं बैठने दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today