मोहाली.फेज-5 निवासी और पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलएम पास युवती की शादी 2015 में नाहन कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वसीम खान से हुई थी। शादी से पहले तय हुआ था कि शादी के बाद युवती नाहन कोर्ट में प्रैक्टिस करेगी,क्योंकि वसीम भी वहीं प्रैक्टिस करता है।
अब वसीम अपनी पत्नी को कोर्ट ले जाने से मना करता है। उसे घरवालों का हाथ बटाने को कहा जाता है। विरोध करने पर मारपीट व कम दहेज लाने का सिलसिला। बात बढ़ गई और गुस्से में वसीम ने पत्नी को तलाक..तलाक..तलाक बोल दिया और कहा अब दोनों में कोई संबंध नहीं।
इस पर पीड़िता बोली कि अब ये मान्य नहीं है। वह इसे नहीं मानती। पीड़िता अपने पिता के घर मोहाली फेज-5 आ गई और पुलिस को शिकायत दी। इंक्वायरी के बाद फेज-1 पुलिस ने वसीम खान के खिलाफ धारा 406 व 498ए के तहत केस रजिस्टर्ड किया है।
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बचपन से ही सपना था कि वह नामी एडवोकेट बने। उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढ़ाई की। पीड़िता ने बताया कि मुस्लिम रीति रिवाज से उसका निगाह हुआ।पीड़िता के पिता ने बताया कि उनको नहीं पता था कि बेटी के ससुराल वाले लालची है। हैसियत से बढ़कर बेटी को दहेज दिया। दामाद वसीम ने बेटी से गाडी की डिमांड की तो रिटायरमेंट के बाद गाड़ी का वादा भी कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today