मोगा/ निहाल सिंह वाला.पूर्व अकाली सरपंच के कत्ल मामले में एक महीना पहले ही कोर्ट से बरी किए गए राजिंदर कुमार उर्फ गोगा की शुक्रवार शाम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पता चला है कि तीन नकाबपोशों ने करीब 10 गोलियां मारीं। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी, डीएसपी, एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
गांव मानूके गिल का राजिंदर कुमार उर्फ गोगा (47) शुक्रवार को गांव में ही अपनी स्पेयर पार्ट्स की दुकान बंद करके शाम 7 बजे घर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने गोगा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पता चला है कि राजिंदर सिंह 30 दिसबंर को होने वाले पंचायत चुनाव में शिअद की टिकट से चुनाव लड़ने की तैयारी में था। बता दें कि 5 अप्रैल 2017 को पूर्व युवा अकाली सरपंच बेअंत सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में गोगा और उसके साथी कुलदीप सिंह कीपा पर केस दर्ज हुआ था। 6 अप्रैल 2017 को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था।
14 नवंबर को एडिशनल सेशन जज की अदालत ने मामले में कुलदीप सिंह कीपा को 20 साल कैद की सजा सुनाई और फरीदकोट जेल में बंद गोगा को सबूतों के अभाव बरी कर दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today