Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका इंटरनेशनल फेडरेशन अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय

0
90

इंचियोन. भारत की मणिका बत्रा इस साल की ब्रेकथ्रू टेबल टेनिस स्टार चुनी गईं। उन्हें इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन (आईटीटीएफ) ने सम्मानित किया। 23 साल की मणिका इंटरनेशनल फेडरेशन अवॉर्ड पाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं। भारत की राइजिंग स्टार मणिका ने इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में चार और एशियाई खेलों में एक पदक जीता था।

भारतीय टेबल टेनिस की नंबर वन महिला खिलाड़ी

मणिका ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला सिंगल्स में गोल्ड जीता था। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं। 23 साल की मणिका ने इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियाड में अंचत शरत कमल के साथ मिक्स्ड डबल्स का कांस्य पदक जीता था। अर्जुन पुरस्कार पाने वाली मणिका इस साल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 52 पर भी पहुंची। वे वुमन्स सिंगल्स में भारत की नंबर वन टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं।

सभी का शुक्रिया : मणिका बत्रा

अवार्ड जीतने के बाद मणिका ने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार पाकर बहुत खुश हूं। मैं खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। मुझे लगता है कि मेरे करियर में 2018 अब तक का सबसे अच्छा साल रहा है। इस दौरान मैंने जो हासिल किया है उसके लिए मैं खुश हूं। मैं सरकार, टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। सबसे अहम है मेरा परिवार। इसके अलावा जिसने भी मुझे इसके लिए प्रेरित किया, उन सबको मैं शुक्रिया कहना चाहती हूं।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Manika Batra Becomes First Indian To Win BreakThrough Table Tennis Star Award