न्यूयॉर्क. सीएनएन के न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस में गुरुवार देर रात को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग खाली करा ली। सीएनएन की वेबसाइट के मुताबिक, न्यूजरूम में रात 10:30 बजे के शो के बाद फायर अलॉर्म ऑन हुआ। तब तक चैनल रिकॉर्डेड प्रोग्राम चलाने लगा था। हालांकि, एक घंटे बाद बिल्डिंग के बाहर चैनल ने स्काइप के जरिए दोबारा लाइव प्रसारण शुरू कर दिया। इसमें बताया गया कि चैनल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आम लोगों को घटनास्थल से दूर रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले अक्टूबर में भी सीएनएन के ऑफिस में पार्सल से बम भेजा गया था। तब भी पूरे दफ्तर को खाली कराया गया था। हालांकि, बम निष्क्रिय स्थिति में था और पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर संभावित दुर्घटना को रोक दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today