यशपाल शर्मा, लुधियाना.प्रदेश में प्रदूषण को लेकर बिगड़ती छवि सुधारने के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करीब साढ़े तीन महीने पहले बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी के पद से हटाए गए चीफ इंजीनियर पवनगर्ग को दोबारा से इसी कुर्सी पर बिठा दिया है। मेंबर सेक्रेट्री के पद से हटाए गए चीफ इंजीनियर करुणेश गर्ग को फिलहाल कोई चार्ज नहीं दिया गया है।
बता दें, सितंबर 2017 में सीएम कैप्टन ने पीपीसीबी में एक्सटेंशन पर चल रहे मेंबर सेक्रेट्री बाबू राम की जगह सिनियोरिटी के लिहाज से पवन गर्ग को तीन साल के लिए मेंबर सेक्रटरी नियुक्त किया था। बाद में पर्यावरण मंत्रालय कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी के पास आ गया था।
बीते अगस्त महीने के शुरू में प्रो. सतविंदर सिंह मरवाह को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति के एक हफ्ते के भीतर ही पवन गर्ग को मेंबर सेक्रेट्री के पद से हटा करुणेश गर्ग को बैठा दिया था। कैप्टन के ऑर्डर खारिज कर ओपी सोनी की ये नियुक्ति पहले ही दिन कन्ट्रोवर्सी बन गई थी। अब दोबारा से ये महकमा कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास आते ही पवन गर्ग से छीनी गई कुर्सी उन्हें दोबारा सौंप दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today