एडिलेड. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए आखिरी एकादश की घोषणा कर दी है। उसने मिशेल मार्श को ड्राप कर दिया है। उनकी जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया है। वहीं, मार्क्स हैरिस भी इस मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत करेंगे। मिशेल को बाहर करने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन कम गेंदबाजी विकल्प के साथ भारत के खिलाफ उतरेंगे।
-
हालांकि, ऑफब्रेक गेंदबाज ट्रैविस हेड पार्ट टाइमर बॉलर की भूमिका निभा सकते हैं। इस साल अक्टूबर में अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में मार्श का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने दो टेस्ट में कुल 30 रन बनाए और दो विकेट लिए थे।
-
इससे पहले मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने डरबन में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में 96 रन की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद वे बाकी के तीन मैच में एक बार भी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।
-
टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), मार्क्स हैरिस, एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नॉथन लियान, जोश हेजलवुड।