अमृतसर। अमृतसर में रविवार रात सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। ये लोग थाना गेट हकीमां में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो जाने से गुस्साए थे। ईंट-पत्थरों से हुए इस हमले में 2 पुलिस वाले घायल हुए हैं। आराेप है कि देर शाम पुलिस ने युवक को घर आकर जबरन हिरासत में ले लिया। फिर करीब डेढ़ घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ जाने की सूचना दी गई। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों और अन्य लोगों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस के टॉर्चर से हुई है। यहां तक कि बाद में उसका पोस्टमाॅर्टम भी नहीं कराने दिया। इसी से गुस्साए लोग थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाई।
मृतक की पहचान सुल्तानविंड के रहने वाले बिट्टू शाह के रूप में हुई है, जो कांग्रेस एससी विंग का वार्ड प्रधान और हलका दक्षिणी के विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया का नजदीकी था। उसके तीन बच्चों में दो बेटे और एक बेटी हैं। बिट्टू के भतीजे चांद भट्टी ने बताया कि पुलिस इलाके में किसी को उठाने आई थी। बिट्टू को पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गया और उसने पुलिस से उसे उठाए जाने का कारण पूछा तो पुलिस बिट्टू को भी बिना परिवार को जानकारी दिए अपने साथ ले गई। फिर रात करीब 9 बजे उन्हें थाने से फोन आया कि बिट्टू की हालत खराब है, आप लोग थाने आ जाएं। जब परिवार थाने पहुंचा तो वहा बिट्टू का शव पड़ा था। फिलहाल बिट्टू की पत्नी पलक और दो बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसके बाद जैसे ही उसकी मौत की सूचना क्षेत्र में पहुंची तो देखते ही देखते लोगों की भीड़ थाने के बाहर जुट गई। इसी दौरान परिवार ने आरोप लगाए कि बिट्टू को पुलिस ने हिरासत में लेकर प्रताड़ना दी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। इसके तुरंत बाद भीड़ भड़क गई और थाने पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इन लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए, वहीं बताया गया है कि पथराव के कारण एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिस मुलाजिम घायल हो गए। इसके बाद किसी तरह भीड़ को शांत किया गया और बिट्टू के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।
इस मामले को लेकर एडीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने बिट्टू शाह की मौत पुलिस कस्टडी में होने से इनकार करते हुए कहा है कि मामले की पूरी जानकारी हासिल की जा रही है। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमाॅर्टम होने के बाद सच्चाई सामने आएगी कि उसकी मौत आखिर कैसे हुई है। बिट्टू के परिवार और पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज करके अगली कार्रवाई की जाएगी। पथराव में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए हैं। उनका उपचार भी करवाया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today