गैजेट डेस्क. देश की म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का यूट्यूब चैनल दुनियाभर में नंबर-1 बनने के काफी करीब पहुंच गया है। इसके 7.25 सब्सक्राइबर हो गए हैं जबकि मौजूदा टॉप चैनल प्यूडाईपाई के सब्सक्राइबर की संख्या 7.26 करोड़ है। इसी बीच दुनियाभर के प्रिंटर हैक होने की खबरें सामने आई हैं, जिसमें हैकर ने लोगों को प्यूडाईपाई चैनल को सब्सक्राइब करने और टी-सीरीज को अनसब्सक्राइब करने को कहा है। इसको लोगों ने प्यूडाईपाई का प्रोपेगैंडा बताया है।
ओपन नेटवर्क पोर्ट की मदद से किया हैक : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर यूजर @TheHackerGiraffe ने इस हैकिंग की जिम्मेदारी ली है। इस अकाउंट से किए गए ट्वीट के मुताबिक, दुनियाभर के प्रिंटर हैक करने के लिए उसने ‘ओपन नेटवर्क पोर्ट’ का इस्तेमाल किया। ये एक तरह का बग है, जो प्रिंटर को डेटा को प्रिंट करने की अनुमति देता है। ‘द वर्ज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर ने दावा किया है कि उसे 8 लाख प्रिंटर मिले थे, जिनमें से 50 हजार प्रिंटर पर अटैक किया गया।
So this just randomly printed on one of our work printers. I think @pewdiepie has hacked our systems. pic.twitter.com/wSG9cprJ4s
— Dr.Moxmo (@Dr_Moxmo) November 29, 2018
@pewdiepie I work in IT around Brighton and our Printers are being hacked….is this your propaganda? pic.twitter.com/xIRCGEQoNB
— Georgia Barton (@georgia_bizzle) November 29, 2018
प्यूडाईपाई को सब्सक्राइब करने को कहा जा रहा : अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों के यूजर्स ने ट्विटर अकाउंट पर प्रिंट डॉक्यूमेंट की फोटो पोस्ट की है। इसमें हैकर ने प्यूडाईपाई चैनल को सब्सक्राइब करने और टी-सीरीज को अनसब्सक्राइब करने की बात लिखी है। इसके अलावा और भी कई अमेरिकी चैनल को सब्सक्राइब करने को कहा गया है।
प्यूडाईपाई पिछले 5 साल से नंबर-1 पर : स्वीडन के कॉमेडियन और वीडियो गेम कंमेंटेटर फेलिक्स ज्वेलबर्ग का यूट्यूब चैनल ‘प्यूडाईपाई’ पिछले 5 साल से नंबर-1 बना हुआ है। वहीं, टी-सीरीज ने साल 2010 के आखिर में यूट्यूब पर फिल्मों के ट्रेलर और म्यूजिक वीडियो पोस्ट करना शुरू किया था। अभी टी-सीरीज के पास प्यूडाईपाई से सिर्फ 1 लाख सब्सक्राइबर कम है और अगर टी-सीरीज नंबर-1 पर पहुंचता है तो ये पहला हिंदी चैनल होगा।
टॉप-5 यूट्यूब चैनल :
चैनल | सब्सक्राइबर |
प्यूडाईपाई | 7.26 करोड़ |
टी-सीरीज | 7.25 करोड़ |
केनाल कोंडजिला | 4.34 करोड़ |
जस्टिन बीबर | 4.22 करोड़ |
5-मिनट क्राफ्ट | 4.22 करोड़ |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today