Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच आज, सीरीज बराबर करने पर टीम इंडिया की नजर

0
198

खेल डेस्क. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का आखिरी टी-20 आज सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। मेलबर्न में दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर लगातार दसवीं टी-20 सीरीज में अपने अपराजेय क्रम को बरकरार रखना चाहेगी। वह इससे पहले लगातार नौ सीरीज में नहीं हारी।इनमें उसने आठ सीरीज जीतीं, जबकि एक ड्रॉ कराई।

  1. भारतीय टीम अगर इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराती है, तो दोनों टीमों के बीच लगातार दूसरी सीरीज बराबरी पर छूटेगी। इससे पहले 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।

  2. विदेशी जमीन पर भारतीय टीम लगातार छठी सीरीज में अजेय रहना चाहेगी। इससे पहले भारत ने2017 में श्रीलंका, इस साल दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका में निदाहास ट्रॉफी, आयरलैंड और इंग्लैंड में टी-20 सीरीज में जीत हासिल की थी।

  3. कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार पांच टी-20 सीरीज जीत चुकी है। उम्मीद है कि कप्तानछठी सीरीज भी गंवाना नहीं चाहेंगे।उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक आठ टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया। इनमें छह जीतीं, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही। उन्हें सिर्फ वेस्टइंडीज के हाथों 2017 में हार मिली थी।

  4. भारतीय टीम इस मैच में टीम एकादश में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी, लेकिन सिडनी के मैदान को देखकर एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल किया जा सकता है। यहां स्पिनरों को कुछ हद तक मदद मिलती है। ऐसे में खलील अहमद की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है।

  5. ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क का खेलना तय है। वे घरेलू मैदान पर 57 महीने बाद किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टी-20 दो फरवरी 2014 को सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

  6. विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव।

  7. एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडरमॉट, एलेक्स करी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, एंड्रयू टाय, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ, एश्टन एगर।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      India vs Australia 3rd T20I Sydney preview, news and updates
      भारतीय टीम ने पिछले दोनों मुकाबलों में पहले गेंदबाजी की। -फाइल
      खलील अहमद ने दो मैच में तीन विकेट लिए। -फाइल
      अभ्यास सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर एडम गिलक्रिस्ट के साथ कप्तान विराट कोहली। -फाइल