संजीव महाजन/अमित शर्मा, पंचकूला.पंचकूला के खटौली में परिवार के चार मेंबर्स की गोली मारकर हत्या करने वालाें का पुलिस दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है। जांच में सामने आया है कि ये मर्डर घर के किसी करीबी या रिश्तेदार ने खुद सामने खड़े होकर किसी प्रोफेशनल किलर से करवाया है। परिवार के करीबी या रिश्तेदारों ने पुलिस के सामने अपने ही परिवार के कुछ मेंबर्स के नाम लिए हैं। कहा है कि करोड़ों की जायदाद को देखकर उनकी नीयत खराब हो सकती है। पुलिस मंगलवार को राजबाला की दो बेटियों से भी पूछताछ करेगी।
पंचकूला पुलिस की क्राइम थ्यूरी के अनुसार यह मामला सुपारी किलिंग का है। परिवार का बेहद करीबी ही इन्हें घर में लेकर आया। क्योंकि गांव का मामला है और घर में डॉग भी है। एेसे में हत्यारे अकेले नहीं आ सकते। मर्डर करने वाले यूपी के हो सकते हैं।
वहीं, राजबाला की एक बेटी के पति राजकुमार से रविवार को पुलिस ने पूछताछ की थी, जिसके बाद से वह गायब है। अपना मोबाइल भी घर छोड़ गया है। सूत्रों के अनुसार वह अपने अलग-अलग रिश्तेदारों के पास जा रहा है। पुलिस दो दिनों से उसके बेटे से पूछताछ कर रही है, लेकिन इसके बाद भी वह पुलिस से बात नहीं कर रहा है।
पुलिस अब राजकुमार से पूछताछ करना चाहती है। उसके कई रिश्तेदार यूपी में रहते हैं और वह पिछले कुछ दिनों में कई बार भी यूपी गया है। वहीं, सीए ने पुलिस को बयान दिए हैं कि राजबाला की झांसा (कुरुक्षेत्र) में करीब 12 एकड़ जमीन है। इसे खरीदने के दौरान सारी पेमेंट कैश दी गई थी, जिसके बाद इनकम टैक्स का नोटिस आया था। इस केस की सुनवाई 20 नवंबर को थी। इस बारे में बात करने के लिए उसकी राजबाला से बात हुई थी।
दो साल पुरानी हो सकती है प्लानिंग :
पुलिस की इन्वेस्टिगेशन इस ओर भी इशारा कर रही है कि कहीं ये मर्डर की प्लानिंग 2016 से तो नहीं की जा रही। हो सकता है कि ये 4 लोगों के मर्डर का केस न होकर 5 लोगों के मर्डर का केस हो। क्योंकि राजबाला के बेटे उपेंद्र की पत्नी दो साल पहले संदिग्ध हालात में खटौली से गायब हो गई थी।
उसका आज तक कुछ पता नहीं लग पाया है। जिस व्यक्ति के संपर्क में वह महिला थी, उसने पुलिस को बताया है कि घर से गायब होने के बाद उससे कोई बात नहीं हुई। ऐसे में अब शक हो रहा है कि कहीं उपेंद्र की पत्नी को किडनैप कर मार न दिया हो।
राजबाला और परिवार को था जान का खतरा :
राजबाला के भाइयों ने पुलिस को बताया कि बहन बार-बार बोलती थी कि खटौली में जान का खतरा महसूस होता है। इसलिए वह अपने पोतों को किसी के पास भी जाने नहीं देती थी। उनके पीने तक का पानी खुद देती थी। राजबाला का मायका तंगौर में है, जहां 75 एकड़ जमीन भी खरीदी थी। जल्द ही पूरा परिवार तंगौर की जमीन पर मकान बनाकर शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहा था। चौकाने वाली बात यह है कि राजबाला अपनी एक करीबी महिला से भी परेशान थीं।
घर से मिले करोड़ों की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट :
सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ साथ क्राइम ब्रांच, सेक्टर-23 थाना स्टाफ की टीम सोमवार को दोबारा राजबाला के घर पहुंची। जिन कमरों में मर्डर हुआ था, वहां तलाशी ली गई। पुलिस को करोड़ों रुपए की जमीन के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। एक संदूक पूरा प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स से भरा हुआ था। करीब डेढ़-दो लाख रुपए कैश, एक किलो चांदी, 11 तोले गोल्ड भी मिला है।
अपनों के बीच अपनों से ही डर, चार गनमैन तैनात :
अब राजबाला के बेटे की आखिरी निशानी आरूषि ही बची है, इसलिए पंचकूला पुलिस ने उसे सिक्योरिटी दे दी है। घर के बाहर एक पीसीआर, दो मेल और दो फीमेल गनमैन लगाए गए हैं। ये गनमैन हर समय आरूषि के साथ होते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today