नॉर्थ साउंड. महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले के साथ ही सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गया। पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया और दूसरे में भारत का इंग्लैंड से होगा। 2009 में हुए पहले महिला टी-20 विश्व कप की चैम्पियन टीम इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ट्रैक रिकॉर्ड खास प्रभावी नहीं है। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी-20 मुकाबले खेले गए। इसमें से 10 में इंग्लैंड को जीत मिली और भारतीय टीम सिर्फ तीन में ही जीत हासिल कर पाई है।
-
भारत के लिए अच्छी बात यह है कि इंग्लैंड के साथ आखिरी भिड़ंत में उसे जीत मिली थी। यह मैच इस साल 29 मार्च को मुंबई में खेला गया था। बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर का मजबूत प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की खासियत रही है।
-
टूर्नामेंट में आठ बल्लेबाज ही कुल 100 रन का आंकड़ा पार कर पाई हैं। इनमें से तीन भारत की हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 167 रन बनाकर टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज हैं। स्मृति मंधाना 144 रन बनाकर चौथे और मिताली राज 107 रन बनाकर 7वें नंबर पर हैं।
-
दूसरी ओर, इंग्लैंड की कोई भी बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं है। गेंदबाजी में पूनम यादव आठ विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।वेस्टइंडीज की डीनड्रा डोट्टिन नौ विकेट लेकर पहले और न्यूजीलैंड की लेह कासपर्क दूसरे नंबर पर हैं।
-
बुधवार को होने वाले मैच में भारत के पास वनडे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का हिसाब चुकता करने का मौका भी होगा। 23 जुलाई, 2017 को खेले गए उस मैच में भारत को नौ रन से हराकर इंग्लैंड चैम्पियन बना था।
-
भारत के लिए एक सकारात्मक बात यह है कि उसने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारतीय टीम आखिरी बार 2010 में वेस्टइंडीज में ही हुए महिला टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
-
ग्रुप-ए
टीम मैच जीत हार अंक वेस्टइंडीज 4 4 0 8 इंग्लैंड 4 2 1 5 दक्षिण अफ्रीकी 4 2 2 4 श्रीलंका 4 1 2 3 बांग्लादेश 4 0 4 0 -
ग्रुप-बी
टीम मैच जीत हार अंक भारत 4 4 0 8 ऑस्ट्रेलिया 4 3 1 6 न्यूजीलैंड 4 2 2 4 पाकिस्तान 4 1 3 2 आयरलैंड 4 0 4 0 -
गुयाना. वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने ग्रुप ए के मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला सुनिश्चित कर लिया। डेरेन सैमी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में विंडीज ने तीन गेंदें शेष रहते इंग्लैंड को हराया।
-
इंग्लैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर 117 रन बनाए और मैच जीत लिया। विंडीज टीम इसी के साथ ग्रुप ए में टॉप पर रही और सेमीफाइनल में उसका मुकाबला अब आस्ट्रेलिया से होगा।
-
हालांकि, दिन का दूसरा मुकाबला उतना रोमांचक नहीं रहा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 30 रनों से हराया। वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैम्पियन है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन बार की वर्ल्ड चैम्पियन है। इंग्लैंड ने एक बार खिताब जीता है।