Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

बदला इनेलो कार्यालय का पता, अब फ्लैट नंबर-109 में शिफ्ट हुआ स्टेट ऑिफस

0
151

पानीपत.भाइयों के बीच खिंची दीवार के बाद अब चंडीगढ़ में इनेलो के कार्यालय का पता भी बदल गया है। अभी सेक्टर-3 के फ्लैट नंबर-17 में कार्यालय चल रहा था, जिस अब इसके सामने एमएलए फ्लैट नंबर-109 में स्थानांतरित किया गया है। यहां अभी अस्थाई कार्यालय रहेगा।

क्योंकि यहां पार्किंग की कम है। ऐसे में इनेलो अपने कार्यालय को सेक्टर-4 के फ्लैट नंबर-47 में लेकर जाएगी। वह फ्लैग जींद से विधायक रहे हरिचंद मिड्‌ढा के नाम था, उनका देहांत होने के बाद अब ये फ्लैट अभय चौटाला अपने नाम ट्रांसफर करा सकते हैं।

अभी उनके नाम 109 नंबर फ्लैट है। 17 नंबर फ्लैट से सबसे पहले पार्टी की ओर से डॉक्यूमेंट और कंप्यूटर उठाए गए हैं। क्योंकि विवाद बढ़ने पर यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि नैना चौटाला या दुष्यंत चौटाला कभी भी आकर इस फ्लैट पर ताला लगा सकते हैं। ऐसे में डॉक्यूमेंट अंदर ही रह सकते थे और विवाद बढ़ सकता था। अभी पार्टी कार्यालय का फर्नीचर वहीं है। जिस भी जल्द उठाया जाएगा।

अजय-दुष्यंत ने उतारा झंडा:

इनेलो में रार व चौटाला परिवार की तकरार के बाद अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला की हिसार स्थित कोठी से इनेलो का झंडा उतार दिया गया है। अभी तक सिरसा रोड स्थित चौ. देवीलाल सदन को लेकर फैसला नहीं लिया है। वहीं, रविवार को इनेलो की जिला इकाई के 200 से ज्यादा पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।

पिता को कोई उलाहना नहीं बल्कि आशीर्वाद लेंगे :

डबवाली में अजय चौटाला ने कहा कि नया दल 9 दिसंबर से पहले रजिस्टर्ड करा कराएंगे अौर जननायक के नाम पर बनने वाले दल के लिए 5 नाम व 5 चुनाव चिह्न में से एक का चयन होगा। इससे पहले कोई हमारा समर्थक विधायक इस्तीफा नहीं देंगे। इनेलो को जो करना है वाे करते रहेंगे।

अजय ने कहा कि वे कल 20 नवंबर को जेल में जाने के बाद पिता को उलाहना नहीं देंगे, बल्कि आशीर्वाद लेंगे। इन फैसलों का हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं होने वाला है। जींद उपचुनाव में नई पार्टी का कैंडिडेट उतारा जाएगा। दावा किया कि उनके संपर्क में कई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

address of INL office in Chandigarh has changed