रियो डि जेनेरियो. ब्राजील में पुलिस और डकैतों की बीच मुठभेड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार रात को यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने पेरनाम्बुको राज्य के अगुआस बेलास इलाके में स्थित बैंक में कथित बैंक डकैतों का पता लगा लिया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डकैतों का समूह दो वाहनों से बैंक पहुंचा और गोलीबारी की। इसके बाद वे फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी चलाया था। सिविल पुलिस आयुक्त फाबियो कोस्टा ने बताया, “आरोपी एक घर में छिपे हुए थे। हमने उनसे कहा कि वे घिर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। हमने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस और डकैतों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। हमने सभी आरोपियों को मार गिराया।”
भारी तादाद में हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, राइफल, शॉटगन, पिस्तौल और पैसा बरामद किया। पुलिस ने यह भी बताया कि मारे गए सभी 11 व्यक्ति किसी न किसी अपराध में जेल जा चुके थे। कोस्टा के मुताबिक, आरोपियों ने पूर्वोत्तर इलाके में कई बैंक डकैतियों को अंजाम दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today