चंडीगढ़.पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की इतिहास की किताब में सिख इतिहास से छेड़छाड़ के विराेध में सीएम की रिहाइश को घेरने जा रहे शिअद प्रधान समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वे बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया। सोमवार को शिअद की कोर कमेटी की मीटिंग थी।
दोपहर 12:30 बजे अचानक सीएम की कोठी के घेराव का फैसला हुआ। इसके बाद अकाली सुखबीर की अगुवाई में सीएम आवास की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने राेकने की कोशिश की, लेकिन वे बैरीकेड तोड़कर निकल गए। सीएम की रिहायश के नजदीक पहुंचते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें राेक दिया।
अकालियों ने वहीं धरना शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने सुखबीर व मजीठिया समेत कई सीनियर अकाली नेताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें सेक्टर-3 के थाने ले जाया गया। सुखबीर ने बोर्ड चेयरमैन को हटाने की मांग की है।
सरकार साफ कर चुकी है कि विशेषज्ञों की ओर से किताब की पूरी जांच तक ये सिलेबस में शामिल नहीं होंगी। अकाली दल का ये बर्ताव समझ से परे है।-कैप्टन अमरिंदर सिंह, सीएम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today