गैजेट डेस्क. एंड्रॉयड यूजर्स और आईफोन यूजर्स के बीच हमेशा से किसी न किसी तरह के मतभेद रहते हैं। आईफोन यूजर्स खुदको दूसरों से बेहतर मानते हैं तो वहीं एंड्रॉयड यूजर्स भी अपने को किसी से कम नहीं समझते। हाल ही में Slickdeals ने एक सर्वे किया है, जिसमें एक-एक हजार आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स को शामिल किया। इस सर्वे में पाया कि आईफोन यूजर्स की लाइफस्टायल, खर्च करने की आदत और सामाजिक व्यवहार एंड्रॉयड यूजर्स से ज्यादा बेहतर होती है।
इस सर्वे में सामने आया कि दोनों ही यूजर्स अपने फोन में बराबर समय बिताते हैं, लेकिन आईफोन यूजर्स की सैलरी और खर्च एंड्रॉयड यूजर्स के मुकाबले ज्यादा होती है। साथ ही ये भी पता चला कि जो यूजर्स आईफोन इस्तेमाल करते हैं, उनके दोस्त भी ज्यादा होते हैं, वे ज्यादा घूमते हैं और सेल्फी भी ज्यादा लेते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स से 12 लाख ज्यादा कमाते हैं आईफोन यूजर्स
- Slickdeals के सर्वे के मुताबिक, आईफोन यूजर्स की एवरेज सैलेरी 53,251 डॉलर (करीब 38,85,000 रुपए) जबकि एंड्रॉयड यूजर्स की एवरेज सैलेरी 37,040 डॉलर (करीब 27,02,300 रुपए) होती है। इस हिसाब से आईफोन यूजर्स, एंड्रॉयड यूजर्स के मुकाबले सालाना 12 लाख ज्यादा कमाते हैं।
- वहीं आईफोन यूजर्स सालाना कपड़े खरीदने में 117.13 डॉलर (करीब 8,500 रुपए), टेक्नोलॉजी पर 100.88 डॉलर (करीब 7,400 रुपए) और मेकअप या ब्यूटी प्रोडक्ट पर 82.71 डॉलर (करीब 6,000 रुपए) खर्चा करते हैं। जबकि एंड्रॉयड यूजर्स इसका सिर्फ आधा ही खर्चा करते हैं।
- इस सर्वे में पता चला कि दोनों ही यूजर्स अपने दिन का 25% समय फोन इस्तेमाल करने में बिताते हैं। जहां आईफोन यूजर्स रोजाना एवरेज 4 घंटे 54 मिनट का समय बिताते हैं वहीं एंड्रॉयड यूजर्स 3 घंटे 42 मिनट का समय अपने फोन पर खर्च करते हैं।
आईफोन यूजर्स अपने दोस्तों के साथ तो एंड्रॉयड यूजर्स घर पर ही रहते हैं
- इस सर्वे में पता चला कि एंड्रॉयड यूजर्स, आईफोन यूजर्स के मुकाबले ज्यादा अकेले रहना पसंद करते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स जहां वीकेंड में टीवी, फिल्म देखने या किताब पढ़ना पसंद करते हैं। वहीं आईफोन यूजर्स वीकेंड में अपने दोस्तों के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं।
- आईफोन यूजर्स रोजाना 58 टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं, जबकि एंड्रॉयड यूजर्स सिर्फ 26 मैसेज ही भेजते हैं। वहीं आईफोन यूजर्स के खास दोस्तों की संख्या 5 और एंड्रॉयड यूजर्स के दोस्तों की संख्या सिर्फ 3 ही है।
- इसके अलावा आईफोन यूजर्स रोजाना 12 सेल्फी लेते हैं, वहीं एंड्रॉयड यूजर्स 7 सेल्फी लेते हैं। साथ ही आईफोन यूजर्स जहां हॉरर, ड्रामा और रोमांस देखना पसंद करते हैं वहीं एंड्रॉयड यूजर्स की पसंद थ्रिलर, एक्शन और एडवेंचर होती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today