शनि शर्मा, रोहतक. संक्रमण मुक्त ऑपरेशन थियेटर और 42 दिन के बच्चों को पीलिया और बुखार से बचाने सहित अन्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए रोहतक सिविल अस्पताल को देशभर में नंबर वन रैंक मिली है।
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत देशभर में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और असम सरकार की तरफ से सिविल अस्पताल के एमएस डॉ. रमेश चंद्र को असम के काजीरंगा में सम्मानित किया गया। देशभर में दूसरा स्थान दादर नगर हवेली और गुजरात के वियारा विनोबा भावे सिविल अस्पताल को तीसरा स्थान मिला है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से देशभर के जिला सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के चलते नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड तय किए गए थे। इसके तहत राष्ट्रीय जांच ने देशभर में वर्ष 2017 से 2018 तक जिला अस्पतालों का निरीक्षण किया था। इसको लेकर अलग-अलग एनक्यूईएस टीमों का गठन किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today