गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी OnePlus ने हाल ही में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T लॉन्च किया है। इस फोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी बिक्री 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है। ये कंपनी का पहला फोन है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और कंपनी का दावा है कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.34 सेकेंड में ही फोन को अनलॉक कर सकता है। अगर आप भी इस दिवाली OnePlus 6T को खरीदने का मूड बना रहे हैं, तो उससे पहला इसका फर्स्ट इंप्रेशन जरूर पढ़ लें।
स्पेसिफिकेशन :
डिस्प्ले | 6.41 इंच |
प्रोसेसर | क्वॉल्कॉम स्नैप्ड्रैगन 845 |
रैम | 6/8 जीबी |
स्टोरेज | 128/256 जीबी |
फ्रंट कैमरा | 16 मेगापिक्सल |
रियर कैमरा | 16+20 मेगापिक्सल |
बैटरी | 3700mAh |
सिक्योरिटी | फिंगरप्रिंट सेंसर/ फेस अनलॉक |
ओएस | android 9.0 pie |
कीमत | 6GB+128GB – 37,999 रुपए 8GB+128GB – 41,999 रुपए 8GB+256GB – 45,999 रुपए |
अमेजन पर यहां से खरीदें OnePlus 6T Link :https://amzn.to/2OZHvhq |
-
- OnePlus 6T में 6.41 इंच का डिस्प्ले है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। साथ ही इसके निचले हिस्से पर OnePlus 6 के मुकाबले पतला बेजल मिलता है।
- वहीं रियर पैनल पर ड्युअल कैमरा और फ्लैश मिलता है। रियर पैनल पर ग्लास बॉडी दी गई है। इसके फ्रंट और रियर दोनों ही पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-6 का प्रोटेक्शन मिलता है।
एक्सपर्ट ओपिनियन : फ्रंट पैनल को छोड़ दें तो रियर पैनल OnePlus 6 की तरह ही है, हालांकि इसमें रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। साथ ही ग्लास बॉडी होने के कारण इसपर उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं।
-
- इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है। साथ ही स्टोरेज के लिे 128 जीबी और 256 जीबी का ऑप्शन है।
- इसमें स्मार्ट बूस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है, जिस वजह इसमें ऐप खुलने का टाइम 20% ज्यादा तेज है।
- इसके अलावा इसमें ऑक्सीजन ओएस 9 दिया है जो एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है और इस वजह से भी इसकी परफॉर्मेंस काफी फास्ट है।
एक्सपर्ट ओपिनियन : प्रोसेसर और रैम के मामले में OnePlus 6 और OnePlus 6T दोनों एक ही हैं, लेकिन OnePlus 6T की परफॉर्मेंस OnePlus 6 के मुकाबले थोड़ी तेज है।
-
- इसके रियर पर ड्युअल कैमरा है, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
- कैमरा ऐप में ‘Nightscape’ नाम का नया मोड है जिससे कम रोशनी में भी अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक की जा सकती है। इसके अलावा ‘Studio Lighting’ नाम से भी नया पोर्ट्रट मोड दिया गया है।
एक्सपर्ट ओपिनियन : कैमरे के मामले में भी ये फोन काफी बेहतर है। इसके कैमरा ऐप में कई मोड दिए गए हैं, जो फोटोग्राफी का अलग ही एक्सपीरियंस देते हैं।
-
- इसमें 3,700mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन का बैकअप मिलेगा।
एक्सपर्ट ओपिनियन : इसमें OnePlus 6 के मुकाबले ज्यादा बड़ी बैटरी दी गई है, लेकिन ग्लास बैक होने के बाद भी इसमें वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता। कंपनी का कहना है कि OnePlus 6 के मुकाबले इसकी बैटरी 23% ज्यादा चलेगी।
-
- इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों ही फीचर दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक, इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 0.34 सेकेंड और फेस अनलॉक 0.3 सेकेंड में ही फोन को अनलॉक कर देगा।
एक्सपर्ट ओपिनियन : पहली बार कंपनी ने अपने किसी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जो आजकल ज्यादातर प्रीमियम सेगमेंट के फोन में मिल रहा है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक से ज्यादा सिक्योर फिंगरप्रिंट सेंसर ही रहता है।
-
- अगर इस फोन को पहली नजर में देखा जाए तो ये काफी एट्रैक्टिव और प्रीमियम लुक देता है। इस बार इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जो इस फोन को और ज्यादा एट्रैक्टिव बनाता है।
- अगर OnePlus 6 से इसकी तुलना की जाए तो सिर्फ बड़ी बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ही OnePlus 6T में मिलता है, बाकी सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर बराबर ही हैं।
- इसलिए अगर आप OnePlus का फोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन बेस्ट है, लेकिन अगर आपके पास OnePlus 6 है तो 6T में स्विच करना ज्यादा फायदेमंद नहीं है।