Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

6.26 और 5.1 इंच की दो स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ Nubia X, रियर कैमरे से ही ले सकेंगे सेल्फी

0
120

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ZTE ने अपने सब-ब्रांड के तहत मंगलवार को लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia X चीन में लॉन्च कर दिया। इस फोन की खासियत है इसमें दिया गया ड्युअल डिस्प्ले। इसमें कंपनी ने 6.26 इंच और 5.1 इंच की दो स्क्रीन दी है। इसके फ्रंट पैनल में LCD और रियर पैनल पर OLED डिस्प्ले दिया गया है। साइड में एक बटन दी है, जिसे दबाकर दूसरी स्क्रीन पर स्विच किया जा सकता है।

रियर कैमरे से ही ले सकेंगे सेल्फी : इस फोन की एक खास बात ये है कि ये बिना सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें 16+24 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा मिलता है और इसी कैमरे की मदद से सेल्फी भी ली जा सकती है। यूजर्स रियर डिस्प्ले पर स्विच कर रियर कैमरे से ही सेल्फी ले सकेंगे।

इतनी है इसकी कीमत :

  • Nubia X को चार रंगों- ब्लू, ब्लैक, गोल्ड और ग्रे मॉडल में उतारा गया है और रंगों के हिसाब से भी इसकी कीमत तय की गई है। इसका 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट 3,299 युआन (करीब 35,000 रुपए) में ब्लैक, ग्रे और गोल्ड कलर में मिलेगा। जबकि इसका ब्लू मॉडल 3,399 युआन (करीब 36,000 रुपए) में खरीद सकते हैं।
  • वहीं गोल्ड, ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट 3,699 युआन (करीब 39,200 रुपए) में और ब्लू कलर में 3,799 युआन (करीब 40,300 रुपए) में बेचा जाएगा।
  • इसके अलावा 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट ब्लैक और गोल्ड कलर में 4,199 युआन (करीब 44,500 रुपए) में मिलेगा। जबकि ब्लू और गोल्ड कलर वाले की कीमत 4,299 युआन (करीब 45,600 रुपए) रखी गई है।

स्पेसिफिकेशन :

डिस्प्ले फ्रंट डिस्प्ले : 6.26 इंच, रियर डिस्प्ले : 5.1 इंच
प्रोसेसर क्वाड-कोर स्नैपड्र2गन 845
रैम 6 जीबी/ 8 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी/ 128 जीबी/ 256 जीबी
कैमरा 16+24 मेगापिक्सल
बैटरी 3,800mAh
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

nubia x with dual display and without selfie camera launched in china
nubia x with dual display and without selfie camera launched in china
nubia x with dual display and without selfie camera launched in china
nubia x with dual display and without selfie camera launched in china