हांगकांग की रिसर्च कंपनी काउंटरप्वॉइंट रिसर्च ने अपनी ताजा रिपोर्ट में घोषणा की है कि इस साल की तीसरी तिमाही में भी प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में OnePlus का कब्जा रहा है। दूसरी तिमाही के बाद लगातारा तीसरी तिमाही में भी OnePlus ने इस श्रेणी में सैमसंग और एप्पल को पीछे छोड़ दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार तीसरी तिमाही में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट (30 हजार रुपए और अधिक मूल्य) में OnePlus की हिस्सेदारी 30 फीसदी की रही। इसके मुकाबले सैमसंग की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत और एप्पल की हिस्सेदारी महज 25 प्रतिशत रही। रिपोर्ट से पता चला कि Q3 2018 के दौरान प्रीमियम श्रेणी के स्मार्टफोन ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया। बिक्री बढ़ने का श्रेय जिन वजहों को जाता है उनमें प्रीमियम फोन की कम कीमत का होना, आकर्षक कैशबेक, शून्य फीसदी इएमआइ और ट्रेड—इन और बाय—बैक की सुविधा होना प्रमुख है। उल्लेखनीय है कि OnePlus ने इन वजहों से युवा ग्राहकों को काफी आकर्षित किया है और प्रीमियम सेगमेंट का सिरमौर बनकर उभरा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today