Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

छुट्टी पर भेजे जाने से पहले राफेल समेत 7 संवेदनशील मामलों की जांच कर रहे थे सीबीआई चीफ

0
100

नई दिल्ली. सरकार ने जब मंगलवार देर रात सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को अचानक छुट्टी पर भेज दिया, तब उनकी टेबल पर सात संवेदनशील मामलों की जांच से जुड़ी फाइलें थीं। इनमें से एक राफेल सौदे से जुड़ी फाइल भी थी, जिसका कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वकील प्रशांत भूषण ने भी दावा किया था। राहुल का आरोप है कि आलोक वर्मा राफेल घोटाले से जुड़े कागजात इकट्ठा कर रहे थे, इसलिए उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया।

1) राफेल डील
अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर में दावा किया गया है कि अालोक वर्मा जिन मामलों को देख रहे थे, उनमें सबसे संवेदनशील केस राफेल डील से जुड़ा था। दरअसल, 4 अक्टूबर को ही वर्मा को पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वकील प्रशांत भूषण की तरफ से 132 पेज की एक शिकायत मिली थी। इसमें कहा गया था कि फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की सरकार की डील में गड़बड़ी हुई है। आरोप था कि हर एक प्लेन पर अनिल अंबानी की कंपनी को 35% कमीशन मिलने वाला है। दावा है कि आलोक वर्मा को जब हटाया गया, तब वे इस शिकायत के सत्यापन की प्रक्रिया देख रहे थे।

2) पीएमओ में पदस्थ सचिव पर आरोप
दूसरा मामला प्रधानमंत्री कार्यालय में पदस्थ के एक सचिव से जुड़ा था। कोयला खदानों के आवंटन में सचिव की भूमिका की जांच होनी थी। यह फैसला होना था कि मामले में सचिव को गवाह बनाया जाए या आरोपी।

3) फाइनेंस सेक्रेटरी पर आरोप
तीसरा मामला भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से सीबीआई को मिली चिट्ठियों से जुड़ा था। इसमें स्वामी ने फाइनेंस और रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया पर कुछ आरोप लगाए हैं।

4) मेडिकल काउंसिल केस
चौथा मामला मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा था। इसमें एक रिटायर्ड हाईकोर्ट जज के खिलाफ चार्जशीट लगभग तैयार हो चुकी थी और उस पर आलोक वर्मा को सिर्फ दस्तखत ही करने थे।

5) मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन
पांचवीं फाइल इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जस्टिस से जुड़ी थी जिन पर मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के दौरान हुए भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लगे हैं। जज को छुट्टी पर भेजा जा चुका है। वर्मा ने इस केस को भी जांच के लिए उपयुक्त पाया था। प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कागजात तैयार थे और उस पर वर्मा के दस्तखत होने थे।

6) नियुक्तियों में भ्रष्टाचार
छठी फाइल दिल्ली के एक बिचौलिए से जुड़ी थी। इसके पास से तीन करोड़ रुपए का कैश और एक लिस्ट मिली थी जिसमें सार्वजनिक उपक्रमों में वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति में नेताओं और बड़े अफसरों की कथित भूमिका का जिक्र था।

7) बैंक फ्रॉड
सातवां मामल स्टर्लिंग बायोटेक के 8,100 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड से जुड़ा था। इसमें सीबीआई ने अपने ही नंबर-2 अफसर राकेश अस्थाना को आरोपी बनाया था।

सीबीआई चीफ ने कहा- जांच की दिशा सरकार की इच्छा के उलट भी जा सकती है

केंद्र सरकार ने मंगलवार रात सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को जबरन छुट्‌टी पर भेज दिया। दोनों ने एक-दूसरे पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे। अंतरिम व्यवस्था के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर एम. नागेश्वर राव को डायरेक्टर का जिम्मा सौंपा गया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सीवीसी की सिफारिशों पर मंगलवार देर रात ये फैसले लिए। सरकार के फैसले के खिलाफ आलोक वर्मा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि हर जांच सरकार के मुताबिक ही चले। कुछ मौकों पर जांच की दिशा सरकार की इच्छा से उलट भी जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट में दी गई याचिका में आलोक वर्मा की दलीलें
सीबीआई चीफ आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी है। याचिका में वर्मा ने दलील दी कि उन्हें हटाना डीपीएसई एक्ट की धारा 4बी का उल्लंघन है। डायरेक्टर का कार्यकाल दो साल तय है। प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष और सीजेआई की कमेटी ही डायरेक्टर को नियुक्त कर सकती है। वही हटा सकती है। इसलिए सरकार ने कानून से बाहर जाकर निर्णय लिया है। कोर्ट ने बार-बार कहा है कि सीबीआई को सरकार से अलग करना चाहिए। डीओपीटी का कंट्रोल एजेंसी के काम में बाधा है।

सरकारी दखल कहीं लिखित में नहीं मिलेगा। लेकिन, ये होता है। इसका सामना करने के लिए साहस की जरूरत होती है।

आलोक वर्मा, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में

20 अफसरों के साथ गुजरात कैडर से दिल्ली आए थे अस्थाना
सीबीआई चीफ वर्मा 1979 की बैच के आईपीएस अफसर हैं। वहीं, राकेश अस्थाना 1984 आईपीएस बैच के गुजरात कैडर के अफसर हैं जो सीबीआई में नंबर टू हैं। मोदी सरकार बनने के बाद गुजरात कैडर से जो 20 अफसर दिल्ली आए, उनमें अस्थाना भी एक थे। वर्मा नेअस्थाना को स्पेशल डायरेक्टर बनाने पर ऐतराज जताया था।

माेइन कुरैशी के मामले की जांच से शुरू हुआ रिश्वतखोरी विवाद
सीबीआई में अस्थाना मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले की जांच कर रहे थे। इस जांच के दौरान हैदराबाद का सतीश बाबू सना भी घेरे में आया। एजेंसी 50 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन के मामले में उसके खिलाफ जांच कर रही थी। सना ने सीबीआई चीफ को भेजी शिकायत में कहा कि अस्थाना ने इस मामले में उसे क्लीन चिट देने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे थे। हालांकि, 24 अगस्त को अस्थाना ने सीवीसी को पत्र लिखकर डायरेक्टर आलोक वर्मा पर सना से दो करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था।

CBI

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

राकेश अस्थाना (बाएं), नए अंतरिम चीफ की नियुक्ति का अादेश और मौजूद सीबीआई चीफ आलोक वर्मा (दाएं)।
CBI chief alok verma was investigating many sensitives cases before removal