Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

7 महीने में 9 बड़े अधिकारियों ने छोड़ी कंपनी, इनमें वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के को-फांउडर भी

0
106

गैजेट डेस्क.फेसबुक के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा। इस साल कंपनी का नाम कई विवादों से जुड़ा। कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल सामने आने के बाद पिछले सात महीने में नौ बड़े अधिकारी फेसबुक ग्रुप छोड़ चुके हैं।हाल ही में फेसबुक की कंपनी ऑक्युलस के को-फाउंडर ब्रैंडनइराइब ने कंपनी छोड़ने का ऐलान किया। ऑक्युलस वर्चुअल रियलिटी(वीआर) हेडसेट बनाती है और 2014 में फेसबुक ने इसे करीब 12,100 करोड़ रुपए में खरीद लिया था।ब्रैंडन ने फेसबुक की एग्जीक्यूटिव टीम के साथ मतभेदों की वजह से कंपनी छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि उन्होंने खुद इसकी वजह नहीं बताई।

    • कौन थे : व्हाट्सऐप के को-फाउंडर, फेसबुक के बोर्ड मेंबर में शामिल
    • कब छोड़ी : अप्रैल 2018
    • वजह : फेसबुक की डेटा पॉलिसी से नाराजगी के बाद दिया इस्तीफा
    • कौन थे : कम्युनिकेशन एंड पब्लिक पॉलिसी के हेड
    • कंपनी कब छोड़ी : जून 2018
    • वजह : 10 साल तक फेसबुक में काम किया। नई शुरुआत करने के लिए छोड़ी कंपनी
    • कौन थे : चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर
    • कंपनी कब छोड़ी : अगस्त 2018
    • वजह : मार्च में सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में बदलाव की खबरें आने की बाद ही उनका जाना तय था। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने की वजह बताकर इस्तीफा दिया।
    • कौन थे : पार्टनरशिप के वाइस-प्रेसिडेंट
    • कंपनी कब छोड़ी : अगस्त 2018
    • वजह : अपनेपरिवार के साथ वक्त बिताने के लिए कंपनी छोड़ी। ये भी कहा कि वे अब कंपनियों में बतौर कंसल्टेंट पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं।
    • कौन थीं : टॉप कम्युनिकेशन एग्जीक्यूटिव
    • कंपनी कब छोड़ी : अगस्त 2018
    • वजह : नेटफ्लिक्स में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की जॉब मिलने पर फेसबुक छोड़ी
    • कौन थीं : न्यूज प्रोडक्ट की हेड
    • कंपनी कब छोड़ी : अगस्त 2018
    • वजह : द एटलांटिक में जॉब मिलने के बाद फेसबुक से इस्तीफा दिया
    • कौन थे : इंस्टाग्राम के को-फाउंडर
    • कंपनी कब छोड़ी : सितंबर 2018
    • वजह : मार्क जकरबर्ग से मतभेद थे
    • कौन थे : इंस्टाग्राम के को-फाउंडर
    • कंपनी कब छोड़ी : सितंबर 2018
    • वजह : इनके भी मार्क जकरबर्ग से मतभेद थे
    • कौन थे : ऑक्युलस के को-फाउंडर
    • कंपनी कब छोड़ी : अक्टूबर 2018
    • वजह : फेसबुक की एग्जीक्यूटिव टीम के साथ मतभेद के चलते इस्तीफा दिया।
    • इसी साल मार्च में ब्रिटिश पॉलिटिकल फर्म कैंब्रिज एनालिटिका पर 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा चोरी करने का आरोप लगा था। कैंब्रिज एनालिटिका ने इस डेटा का इस्तेमाल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प को जिताने के लिए किया था। जिसके बाद फेसबुक को काफी नुकसान हुआ और इसके लिए कई बार मार्क जकरबर्ग ने माफी मांगी थी।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      these 9 facebook executives who have left company in this year