गैजेट डेस्क. अमेरिकी टेक कंपनी एपल ने 30 अक्टूबर को होने वाले अपने स्पेशल इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। एपल का ये इवेंट ब्रूकलीन, न्यूयॉर्क में 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे)रखा गया है। इस इवेंट में कंपनी iPad और MacBook के नए मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है। हालांकि इन्विटेशन से कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है और न ही कोई जानकारी दी है।
इससे पहले 12 सितंबर को हुए इवेंट में एपल ने तीन नए फोन- iPhone XS (10S), iPhone XS Max (10S Max) और iPhone XR (10R) लॉन्च किए थे।
-
- इसके साथ ही इस इवेंट में कंपनी दो नए iPad को भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPad Pro के दो नए मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं, जिसमें iPhone X की तरह ही फेस आईडी फीचर मिल सकता है।
- इसके साथ ये रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि नए iPad में फुल व्यू डिस्प्ले मिल सकता है। यानी कि इस साल के iPad से होम बटन गायब हो सकती है।
-
- इस इवेंट में एपल नई MacBook Air को भी लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, MacBook Air नई डिजाइन और पतले बेजल्स के साथ आ सकती है।
- इसके साथ ही इसमें 256 जीबी का स्टोरेज और इंटेल का लेटेस्ट प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया जा सकता है।