मोहाली.बिजनेस में घाटा होने के चलते डिप्रेशन में चल रहे जयदेव छिब्बर ने वीरवार काे आत्महत्या करने की कोशिश की। जैसे ही उसने अपने कमरे में पत्नी की चुन्नी के साथ फंदा लगाया तो इसी दौरान उसकी पत्नी भी कमरे में पहुंच गई। महिला ने तुरंत कैंची के साथ दुपट्टा काट दिया, जिससे कि जयदेव बेड पर गिर गया। तुरंत उसे पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। यहां पर उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि जयदेव की सांसें चल रही हैं।
बैंक से ले रखा है लाखों रुपए का लोन :
मूलरूप से हिमाचल के रहने वाले 45 साल के जयदेव छिब्बर मोहाली के फेज-7 में किराए के मकान में रहते हैं। मामले की सूचना मिलने पर मटौर थाने के एसएचओ राजीव कुमार व एएसआई विक्रमजीत मौके पर पहुंचे जिन्होंने जयदेव के बयान लेने चाहे, लेकिल अनफिट होने के चलते उसके बयान नहीं लिए जा सके।
छिब्बर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके दो बच्चे हैं। पति जयदेव कॉन्ट्रैक्टर है। पति को कारोबार में घाटा पड़ गया था और उसने बैंक से लाखों रुपए का लोन भी ले रखा है। इसी वजह से वे डिप्रेशन में चल रहे थे और खुदकुशी करने का कदम उठाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today